अमेरिकी उपभोक्ताओं को राहत: ट्रंप प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक सामान पर दी भारी टैक्स से दी राहत
x

अमेरिकी उपभोक्ताओं को राहत: ट्रंप प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक सामान पर दी भारी टैक्स से दी राहत

Trump administration ने अपने "मेक इन अमेरिका" विजन के तहत टैरिफ्स लगाए थे, ताकि विदेशी वस्तुओं की निर्भरता कम हो और घरेलू उत्पादन बढ़े.


Trump reciprocal tariff: अमेरिकी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. क्योंकि ट्रंप प्रशासन ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं को भारी "प्रतिशोधात्मक टैरिफ" (reciprocal tariffs) से छूट दे दी है. अमेरिका के यूएस कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन कार्यालय ने शुक्रवार देर रात यह सूचना जारी की. इसके अनुसार स्मार्टफोन, कंप्यूटर पार्ट्स (जैसे हार्ड ड्राइव और प्रोसेसर), अन्य हाई-टेक गैजेट्स, चिप्स और सेमीकंडक्टर्स पर अब 145% तक के भारी टैक्स से छूट दी गई है, जो पहले चीन से आयातित सामानों पर लागू था.

चीन पर विशेष टैरिफ़ क्यों?

ट्रंप सरकार ने चीन के खिलाफ सख्त टैरिफ इसलिए लगाए थे. क्योंकि अमेरिका को लगता है कि चीन व्यापार में अन्यायपूर्ण नीतियां अपना रहा है. वहीं, चीन पर फेंटानिल जैसे ड्रग्स की सप्लाई में भूमिका होने का भी आरोप है. इसी के चलते चीन से आने वाले उत्पादों पर 20% से लेकर 125% तक अतिरिक्त टैक्स लगाया गया, जिससे कई वस्तुओं पर कुल टैक्स 145% तक पहुंच गया.

क्यों दी गई छूट?

ट्रंप प्रशासन ने इन सामानों में इसलिए छूट दी क्योंकि कई इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं अमेरिका में बनती ही नहीं हैं. इनमें से हार्ड ड्राइव, प्रोसेसर, स्मार्टफोन आदि ज्यादातर चीन या अन्य देशों से आयात होते हैं. अगर इन पर टैक्स लगाया जाता तो अमेरिकी उपभोक्ताओं को महंगे दाम चुकाने पड़ते.

Read More
Next Story