
लाइव टीवी पर ट्रंप और फेड रिजर्व प्रमुख में बहस, रेनोवेशन लागत बनी वजह; देखें VIDEO
Jerome Powell Trump dispute: फेड का दावा है कि निर्माण लागत करीब 2.5 बिलियन डॉलर है. इसके बाद ट्रंप ने अपनी जैकेट से एक दस्तावेज निकाला और पावेल को थमा दिया.
Trump Fed visit: अमेरिका की आर्थिक नीतियों की दिशा तय करने वाली संस्था फेडरल रिज़र्व के मुख्यालय में कुछ ऐसा हुआ, जो बीते दो दशकों में कभी नहीं देखा गया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद निर्माणाधीन भवन में पहुंचे और फेड चेयरमैन जेरोम पावेल से सीधा सवाल-जवाब किया. फेडरल रिजर्व मुख्यालय के नवीनीकरण की लागत को लेकर दोनों के बीच कैमरों के सामने ही तीखी बहस हो गई. ट्रंप ने जहां फेड पर $3.1 अरब डॉलर फूंकने का आरोप लगाया. वहीं, पावेल ने इस आंकड़े को सिरे से नकार दिया. इस असामान्य भिड़ंत ने न सिर्फ मौजूदा आर्थिक माहौल में हलचल मचा दी है, बल्कि राष्ट्रपति और केंद्रीय बैंक के प्रमुख के बीच लंबे समय से चली आ रही खींचतान को भी फिर सुर्खियों में ला दिया है.
दौरे से पहले ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि हम देख रहे हैं कि फेड के नवीनीकरण में क्या हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि इस परियोजना की लागत लगभग 3.1 बिलियन डॉलर है. इस पर पावेल ने तुरंत विरोध जताया और सिर हिलाते हुए कहा कि मुझे इसका कोई अंदाजा नहीं, न ही फेड के किसी व्यक्ति से मैंने ये आंकड़ा सुना है.
फेड का दावा है कि निर्माण लागत करीब 2.5 बिलियन डॉलर है. इसके बाद ट्रंप ने अपनी जैकेट से एक दस्तावेज निकाला और पावेल को थमा दिया. पावेल ने जल्दी से उसे देखा और लौटा दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप लागत में एक तीसरी इमारत जोड़ रहे हैं. जब ट्रंप बोले कि ये इमारत अब बनाई जा रही है तो पावेल ने जवाब दिया कि वो इमारत पांच साल पहले बनी थी... ये नई नहीं है. दौरे के अंत में ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि इसे पूरा कर लो और उससे भी जरूरी बात ब्याज दरें कम करो!
गौरतलब है कि ट्रंप लंबे समय से जेरोम पावेल की आलोचना करते रहे हैं, वे उन्हें देर से निर्णय लेने वाला, हठी खच्चर, ट्रंप विरोधी और मूर्ख जैसे शब्दों से पुकार चुके हैं. उन्होंने कई बार पावेल को पद से हटाने की बात भी दोहराई है. हालांकि, पावेल ने ट्रंप की सोशल मीडिया टिप्पणियों का जवाब देने से परहेज किया है और कहा है कि फेड को राष्ट्रपति की टैरिफ नीति से महंगाई पर असर देखने के लिए धैर्य रखना होगा. दौरे के बाद ट्रंप ने फिर सोशल मीडिया पर लिखा कि इस निर्माण में अभी बहुत समय लगेगा, बेहतर होता अगर ये कभी शुरू ही नहीं होता... लेकिन अब जो है, सो है.