trump increased tariff in china
x
अमेरिकी टैरिफ पर तेवर दिखाने वाले चीन पर ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है

ट्रंप ने कुछ देशों के लिए 90 दिन के लिए टाला टैरिफ,चीन पर बढ़ाया शुल्क

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बहुचर्चित टैरिफ को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने कुछ देशों को टैरिफ से फिलहाल राहत दी है, लेकिन चीन को तेवर दिखाए हैं।


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की कि उनके नए टैरिफ का पूर्ण प्रभाव कम से कम कुछ देशों के लिए 90 दिनों के लिए स्थगित रहेगा। लेकिन चीन को लेकर उन्होंने कोई नरमी नहीं दिखाई। बल्कि चीन पर ट्रंप ने आयात शुक्ल बढ़ा दिया है।

ट्रंप ने कहा कि चीन से आयात पर लगाए गए टैरिफ को "तत्काल प्रभाव से" 125% तक बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि "चीन ने विश्व बाजारों के प्रति सम्मान नहीं दिखाया है।"

ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि चीन से आयात पर लगाए गए टैरिफ को तत्काल प्रभाव से 125% तक इसलिए बढ़ाया जा रहा है क्योंकि चीन ने विश्व के बाजारों के प्रति जो अनादर दिखाया है, वह अस्वीकार्य है।"

ट्रंप ने इस निर्णय के पीछे का कारण यह बताया कि “75 से अधिक देशों” ने अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क कर, व्यापार संबंधी चिंताओं को लेकर समाधान पर बातचीत की इच्छा जताई है, जो कि इन नए शुल्कों के लागू होने से उत्पन्न हुई हैं।

ट्रंप से गुजारिश करने वाले वो देश कौन-कौन हैं, फिलहाल इसके बारे में डीटेल का इंतजार है। लेकिन चीन के प्रति सख्ती दिखाकर ट्रंप ने साफ संदेश दे दिया है कि टैरिफ वॉर के जरिये वो क्या करना चाहते हैं।

Read More
Next Story