
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर, दोनों देशों में बनी सहमति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस बात की जानकारी दी कि भारत-पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल” संघर्ष विराम को तैयार हो गए हैं।
भारत और पाकिस्तान ने एक अहम फैसला लेते हुए सीमा पर गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति जता दी है. शनिवार को भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) ने दोपहर 3:35 बजे भारतीय DGMO को फोन किया. इस बातचीत में तय हुआ कि आज शाम 5 बजे से जमीन, हवा और समुद्र – तीनों ही मोर्चों पर सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर दी जाएगी.
विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों देशों की सेनाओं को इस फैसले को तुरंत लागू करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही यह भी तय हुआ है कि 12 मई को दोपहर 12 बजे दोनों देशों के DGMO एक बार फिर बात करेंगे और हालात की समीक्षा करेंगे.
अमेरिका की मध्यस्थता में बातचीत
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता से संभव हुआ है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि पूरी रात चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं.
ट्रंप ने बताया कि यह फैसला अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो द्वारा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बातचीत के बाद लिया गया. रुबियो ने भी सोशल मीडिया पर इसी तरह का बयान दिया है.
इससे पहले शनिवार दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बना हुआ है। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख और शीर्ष सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे।
यह घटनाक्रम उस वक्त आया जब विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान के हालिया कदम “उकसावे वाले और तनाव बढ़ाने वाले” माने जा रहे हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस को जानकारी दी कि भारत स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।