
वेनेजुएला संकट: मादुरो की रिहाई की मांग, UNSC बैठक में अमेरिकी कार्रवाई पर चिंता
वेनेजुएला में पैदा हुए हालिया संकट को लेकर UNSC की आपात बैठक बुलाई गई। इस दौरान अमेरिका की सैन्य कार्रवाई और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर व्यापक चर्चा हुई।
Venezuela crisis: जब दुनिया की निगाहें युद्ध, चुनाव और महंगाई पर टिकी हैं, उसी बीच वेनेजुएला एक बार फिर वैश्विक राजनीति के केंद्र में आ गया है। इस बार वजह है अमेरिका की सैन्य कार्रवाई, राष्ट्रपति की गिरफ्तारी और तेल से जुड़े आरोप—जिसने अंतरराष्ट्रीय कानून, संप्रभुता और शक्ति संतुलन पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। हालात इतने गंभीर हो गए कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को आपात बैठक बुलानी पड़ी, जहां दुनिया दो धड़ों में बंटी नजर आई।
वेनेजुएला में पैदा हुए हालिया संकट को लेकर सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की आपात बैठक बुलाई गई। इस दौरान अमेरिका की सैन्य कार्रवाई और वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर व्यापक चर्चा हुई। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस मुद्दे पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई में संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पूरी तरह सम्मान किया जाना चाहिए।
अमेरिकी कार्रवाई पर सवाल
गुटेरेस ने कहा कि अमेरिका की कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन होता नहीं दिख रहा है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस तरह की सैन्य कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए गलत उदाहरण बन सकती है। रूस के प्रतिनिधि ने सुरक्षा परिषद में अमेरिका के कदम को गलत ठहराया और मांग की कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को तुरंत रिहा किया जाए।
अमेरिका पर वेनेजुएला के संसाधनों पर नजर रखने का आरोप
वेनेजुएला ने संयुक्त राष्ट्र में आरोप लगाया कि अमेरिका ने यह हमला उनके देश के प्राकृतिक संसाधनों, खासकर तेल पर कब्जा करने की मंशा से किया है। वेनेजुएला का कहना है कि यह कार्रवाई राजनीतिक नहीं, बल्कि आर्थिक लालच से प्रेरित है। रूस के अलावा मेक्सिको और क्यूबा ने भी अमेरिका की सैन्य कार्रवाई की कड़ी आलोचना की। चिली ने भी इस हमले को गलत बताते हुए कहा कि इससे दुनिया में गलत मिसाल कायम होगी।
अमेरिका के सहयोगी देशों का समर्थन
हालांकि अर्जेंटीना, ब्रिटेन (यूके) और लातविया जैसे अमेरिका के सहयोगी देशों ने वेनेजुएला पर किए गए हमले को सही ठहराया है और अमेरिका का समर्थन किया है।
मादुरो पर ड्रग तस्करी के आरोप
अमेरिकी सेना ने शनिवार तड़के कार्रवाई करते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में लिया था। दोनों को न्यूयॉर्क लाया गया है। मादुरो पर ड्रग तस्करी के आरोप लगाए गए हैं और अमेरिका में उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा रहा है। हालांकि राष्ट्रपति मादुरो ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

