FBI ने दबोचा भारत का वांछित आतंकी हरप्रीत सिंह, पंजाब धमाकों का है मास्टरमाइंड
x

FBI ने दबोचा भारत का वांछित आतंकी हरप्रीत सिंह, पंजाब धमाकों का है मास्टरमाइंड

Khalistani terrorist Harpreet Singh भारत में 14 ग्रेनेड धमाकों के मामलों में वांछित है. उस पर 17 आपराधिक मामलों में भी केस दर्ज हैं, जिनमें आतंकवाद और ड्रग तस्करी शामिल हैं.


FBI arrested Khalistani terrorist Harpreet Singh: अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने खालिस्तानी आतंकी हरप्रीत सिंह को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो से गिरफ्तार किया है. उस पर भारत के पंजाब में कई ग्रेनेड हमलों और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इसके अलावा उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े होने का भी शक है.

गिरफ्तारी की पुष्टि

FBI की सैक्रामेंटो शाखा और अमेरिकी इमीग्रेशन एजेंसी ERO ने हरप्रीत को गुरुवार को पकड़ा. एजेंसी ने बताया कि हरप्रीत अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से घुसा था और खुद को छिपाने के लिए बर्नर फोन (जिसका पता लगाना मुश्किल होता है) और एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल करता था.

FBI ने एक पोस्ट में कहा कि हरप्रीत सिंह, जो पंजाब में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है, को सैक्रामेंटो से गिरफ्तार किया गया है. वह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़ा है और खुद को छिपाने के लिए गुप्त तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा था.

भारत में आरोप और केस

हरप्रीत सिंह भारत में 14 ग्रेनेड धमाकों के मामलों में वांछित है. उस पर 17 आपराधिक मामलों में भी केस दर्ज हैं, जिनमें आतंकवाद और ड्रग तस्करी शामिल हैं. भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे चंडीगढ़ ग्रेनेड हमले (2024) में आरोपी बनाया है. NIA की चार्जशीट में हरप्रीत और पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा को इस हमले का मास्टरमाइंड बताया गया है. आरोप है कि इन्होंने हथियार, पैसा और विस्फोटक पंजाब में मौजूद अपने साथियों को पहुंचाए.

FBI ने इस मामले में कहा कि यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि वैश्विक सुरक्षा को खतरे में डालने वालों को पकड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग कितना जरूरी है.

Read More
Next Story