
फेड बनाम ट्रंप: ब्याज दरों को लेकर बढ़ा टकराव
Donald Trump और जेरोम पॉवेल के बीच का टकराव एक बार फिर सामने आ गया है. जहां ट्रंप चाहते हैं कि ब्याज दरें तुरंत घटाई जाएं. वहीं, पॉवेल आर्थिक संतुलन बनाए रखने की नीति पर चल रहे हैं.
Donald Trump attacked Federal Reserve chief: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के प्रमुख जेरोम पॉवेल पर तीखा हमला बोला और कहा कि उन्हें जितनी जल्दी हटाया जाए, उतना अच्छा होगा. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर लिखा कि पॉवेल को हटाने में बहुत देर हो गई है. उन्हें ECB (यूरोपियन सेंट्रल बैंक) की तरह पहले ही ब्याज दरें कम करनी चाहिए थीं. अब भी उन्हें तुरंत ऐसा करना चाहिए.
मामला क्या है?
फेडरल रिजर्व अमेरिका का केंद्रीय बैंक है, जो देश की मौद्रिक नीति (monetary policy) तय करता है. ट्रंप लंबे समय से ब्याज दरों में कटौती (Interest Rate Cut) की मांग कर रहे हैं, ताकि आर्थिक गतिविधियां तेज़ हों. लेकिन पॉवेल और फेडरल रिजर्व ने अभी तक कोई कटौती नहीं की है और इंतज़ार की नीति अपनाई है.
फेड की स्थिति
फिलहाल फेड की ब्याज दर 4.25% से 4.50% के बीच है और यह दिसंबर से स्थिर है. पॉवेल ने हाल ही में इकोनॉमिक क्लब ऑफ शिकागो में कहा था कि फेड की स्वतंत्रता को कांग्रेस और वॉशिंगटन में समझा और सराहा जाता है.
ट्रंप बनाम पॉवेल
पॉवेल को ट्रंप ने 2017 में फेड चेयरमैन नियुक्त किया था. लेकिन अब ट्रंप खुद उन्हें हटाना चाहते हैं. ट्रंप पहले भी यह संकेत दे चुके हैं कि वह पॉवेल को हटाना चाहेंगे और स्वतंत्र नीति आयोगों (Independent Policy Bodies) के अन्य सदस्यों पर भी ऐसा ही दबाव बना रहे हैं. यह मामला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है.
पॉवेल का जवाब
पॉवेल ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नज़र बनाए हुए हैं. लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इसका फेडरल रिजर्व पर कोई असर होगा. उन्होंने यह भी कहा कि फेड की साख सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि वैश्विक बाज़ारों के लिए भी बेहद अहम है.