
गाजा में शांति का ऐलान: ट्रंप ने कहा 'वॉर इज़ ओवर', बंधकों की रिहाई की उम्मीद
Gaza Peace Deal: गाज़ा में वर्षों से चला आ रहा युद्ध अब शांतिपूर्ण समाधान की ओर बढ़ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की यह यात्रा न केवल राजनीतिक बल्कि कूटनीतिक दृष्टिकोण से भी बेहद अहम मानी जा रही है. अब देखना यह होगा कि बंधकों की रिहाई और शांति प्रक्रिया की अगली कड़ियां किस तरह आगे बढ़ती हैं.
Gaza War Ends: अमेरिकी राष्ट्रपति *डोनाल्ड ट्रंप ने गाज़ा में जारी लंबे युद्ध को "समाप्त" घोषित करते हुए ऐलान किया कि अब शांति की ओर कदम बढ़ाए जा रहे हैं. ट्रंप यह घोषणा तब कर रहे थे, जब वे एयर फोर्स वन से मिडिल ईस्ट की यात्रा पर रवाना हुए. इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप पहले इज़रायल पहुंचेंगे, जहां वे देश की संसद को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे मिस्र जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ मिलकर गाज़ा शांति सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे. इस सम्मेलन में कई वैश्विक नेता मौजूद रहेंगे, जो गाज़ा युद्ध को समाप्त करने के ट्रंप के शांति प्रस्ताव को समर्थन देंगे.
रविवार को मिडिल ईस्ट रवाना होते समय ट्रंप ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "युद्ध खत्म हो गया है. ठीक है? आप समझ रहे हैं न?" "यह यात्रा खास है. हर कोई इस पल को लेकर उत्साहित है. यह एक ऐतिहासिक अवसर है." जब उनसे पूछा गया कि क्या गाज़ा में संघर्ष विराम टिकेगा तो ट्रंप ने कहा कि "मुझे लगता है कि संघर्ष विराम कायम रहेगा... लोग अब थक चुके हैं."
बंधकों की रिहाई पर भी बोले ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि वे उस समय मौजूद रहेंगे या नहीं जब 20 इज़रायली बंधकों को रिहा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि "मेरी जानकारी के अनुसार सभी 20 बंधक सुरक्षित हैं और उन्हें शायद थोड़ी जल्दी रिहा कर दिया जाएगा... वे ऐसे स्थानों पर थे जिनके बारे में आप जानना नहीं चाहेंगे."
राष्ट्रपति ट्रंप के साथ उनकी इस मध्य पूर्व यात्रा में कई शीर्ष अमेरिकी अधिकारी भी शामिल हैं, जिनमें विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ, सीआईए प्रमुख जॉन रैटक्लिफ और अमेरिकी सेना के शीर्ष अधिकारी डैन केन शामिल हैं.
शांति समझौते का पहला चरण
गाज़ा शांति समझौते के पहले चरण के तहत हमास उन सभी इज़रायली बंधकों को रिहा करेगा, जिन्हें उसने 7 अक्टूबर के हमले में अगवा किया था. इसके बदले में इज़रायल लगभग 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से रिहा करेगा. साथ ही, गाज़ा पट्टी में मानवीय सहायता भेजने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, समझौते के अगले चरणों को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है.
नेतन्याहू की घोषणा
इस बीच इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए इसे एक "ऐतिहासिक विजय" करार दिया. उन्होंने कहा कि हमने मिलकर असाधारण जीतें हासिल की हैं, ऐसी जीतें जिन्होंने पूरे विश्व को चौंका दिया. लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूं कि यह लड़ाई अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है.