
डोनाल्ड ट्रंप का दावा, रूस के पास रहेगा क्रीमिया
Donald Trump का यह बयान उस समय आया है, जब क्रीमिया को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. क्रीमिया एक महत्वपूर्ण रणनीतिक क्षेत्र है, जो काला सागर के किनारे स्थित है.
Crimea remain with Russia: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन का हिस्सा क्रीमिया अब रूस के पास ही रहेगा. यह बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्स्की पर दबाव बनाने के लिए एक नई रणनीति के रूप में देखा जा रहा है, ताकि युद्ध समाप्त करने के लिए वह कुछ समझौते करें.
ट्रंप का बयान
ट्रंप ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू में कहा कि क्रीमिया रूस के पास रहेगा. ज़ेलेन्स्की इसे समझते हैं. सभी जानते हैं कि यह लंबे समय से रूस के पास है. यह बयान उस समय आया है, जब क्रीमिया को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. क्रीमिया एक महत्वपूर्ण रणनीतिक क्षेत्र है, जो काला सागर के किनारे स्थित है. रूस ने 2014 में, राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल में इसे कब्जा कर लिया था, जो 2022 में शुरू हुई पूरी सैन्य हमले से कई साल पहले की बात है.
क्रीमिया का ऐतिहासिक संदर्भ
ट्रंप ने कहा कि रूस ने वहां अपने सबमरीन लंबे समय से रखे हुए हैं. लोग मुख्य रूप से वहां रूसी बोलते हैं. ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की पर आरोप लगाया कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत से बचकर युद्ध को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, ट्रंप ने पुतिन की आलोचना करते हुए कहा कि वह यूक्रेन पर लगातार हमले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं कीव पर रूस के हमलों से खुश नहीं हूं. यह जरूरी नहीं था और इसका समय भी बहुत गलत था. व्लादिमीर, STOP करो! हर हफ्ते 5000 सैनिक मारे जा रहे हैं. आइए, शांति समझौता करें!
रूस का हमला जारी
हाल ही में हुए शांति वार्ताओं के दौरान रूस ने यूक्रेन के सुमी शहर पर हमला किया, जिसमें 30 से अधिक नागरिक मारे गए. इसके अलावा ओडेसा पर ड्रोन हमले किए और ज़ापोरिज़्ज़िया पर भी भारी बमबारी की. पश्चिमी यूरोप के नेताओं ने पुतिन पर आरोप लगाया है कि वह शांति वार्ता को टाल रहे हैं और यूक्रेन की अधिक जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि उनकी सेना युद्धभूमि पर लगातार दबाव बनाए हुए है. गुरुवार को ज़ेलेन्स्की ने यह बताया कि यूक्रेन ने 44 दिन पहले अमेरिका का संघर्ष विराम प्रस्ताव स्वीकार किया था, जो शांति वार्ता की दिशा में पहला कदम था. लेकिन रूस के हमले अब भी जारी हैं.