
अमेरिकन सीनेटर का आरोप: ट्रंप ने शेयर मार्केट में की हेरफेर, की जांच की मांग
Donald Trump manipulating stock market: सीनेटर वॉरेन चाहती हैं कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, ताकि यह पता चले कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप ने जानबूझकर बाजार में हेरफेर कर अपने समर्थकों को फायदा पहुंचाया.
US Senator accused Donald Trump: अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ट्रंप ने शेयर बाजार में जानबूझकर हेरफेर की, ताकि उनके वॉल स्ट्रीट समर्थकों को फायदा हो सके. जबकि आम लोग और छोटे व्यापारी नुकसान झेलते रहें. वॉरेन ने इस मामले की औपचारिक जांच की मांग की है.
मामला
बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव चल रहा था. उसी दिन सुबह 9:37 बजे ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि अभी शेयर खरीदने का शानदार मौका है!!! फिर करीब 4 घंटे बाद ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि लगभग सभी टैरिफ (आयात शुल्क) पर 90 दिन के लिए रोक लगाई जाएगी. इस घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में भारी उछाल आया. S&P 500 इंडेक्स में 9.5% की बढ़त हुई और बाजार की कुल वैल्यू में करीब 4 ट्रिलियन डॉलर का इजाफा हो गया. पिछले चार दिनों का 70% नुकसान कुछ ही घंटों में भर गया.
वॉरेन ने सवाल किया कि क्या यह अंदरूनी जानकारी का फायदा उठाना था? सीनेटर वॉरेन ने X पर लिखा कि मैं जांच की मांग करती हूं कि क्या ट्रंप ने अपने वॉल स्ट्रीट डोनर्स को फायदा देने के लिए बाजार में हेरफेर किया. आम लोगों और छोटे व्यापारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. उन्होंने आगे पूछा कि क्या ट्रंप ने अंदरूनी लोगों को मुनाफा कमाने में मदद की? ये तो भ्रष्टाचार जैसा लगता है.
अन्य विशेषज्ञों ने भी उठाए सवाल
वॉरेन अकेली नहीं हैं. कई आलोचकों ने ट्रंप की पोस्ट और बाजार की उछाल के बीच की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं. पूर्व व्हाइट हाउस एथिक्स वकील रिचर्ड पेंटर ने कहा कि जिन लोगों ने ट्रंप की पोस्ट पढ़कर शेयर खरीदे, उन्होंने बहुत मुनाफा कमाया. यह अंदरूनी जानकारी से फायदा उठाने जैसा है.
ट्रंप की सफाई
जब पत्रकारों ने ट्रंप से पूछा कि क्या उन्हें टैरिफ रोकने का फैसला पहले से पता था तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि फैसला उसी सुबह लिया गया. लेकिन मैं पिछले कुछ दिनों से इस पर विचार कर रहा था.