
अमेरिका का बड़ा फैसला: ट्रंप प्रशासन ने 30 से ज्यादा देशों पर लगाया ट्रैवल बैन, पूरी लिस्ट जारी
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत करने और आव्रजन व्यवस्था को सख्त बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। नए ट्रैवल बैन के साथ अमेरिका की इमिग्रेशन नीति पहले से कहीं अधिक कड़ी हो गई है।
US travel ban: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने इमिग्रेशन पर सख्ती जारी रखते हुए अब 30 से अधिक देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध बढ़ा दिया है। यह फैसला थैंक्सगिविंग वीकेंड के दौरान दो नेशनल गार्ड जवानों पर गोलीबारी के मामले में एक अफगान नागरिक की गिरफ्तारी के बाद लिया गया है। इससे पहले जून महीने में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि 12 देशों के नागरिकों को अमेरिका आने से पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाएगा, जबकि 7 अन्य देशों के लोगों पर आंशिक पाबंदियां लगाई जाएंगी।
ट्रंप प्रशासन की दलील
नए और विस्तारित ट्रैवल बैन की घोषणा करते हुए ट्रंप प्रशासन ने कहा कि जिन देशों से यात्रा पर रोक लगाई गई है, वहां व्यापक भ्रष्टाचार, फर्जी या अविश्वसनीय नागरिक दस्तावेज और आपराधिक रिकॉर्ड की विश्वसनीय जानकारी की कमी पाई गई है, जिससे अमेरिका के लिए यात्रियों की सही तरीके से जांच (वेटिंग) करना मुश्किल हो जाता है।
प्रशासन का यह भी कहना है कि कुछ देशों में वीजा अवधि से अधिक समय तक रुकने की दर ज्यादा है, वे अपने नागरिकों को वापस लेने से इनकार करते हैं या वहां राजनीतिक अस्थिरता और सरकारी नियंत्रण की कमी है। इन कारणों से भी सुरक्षा जांच प्रभावित होती है।
अमेरिकी ट्रैवल बैन
पहले से प्रतिबंधित 12 देश (पूरी पाबंदी जारी)
नए आदेश के तहत इन 12 उच्च जोखिम वाले देशों पर पहले की तरह पूरी यात्रा पाबंदी जारी रहेगी:
* अफगानिस्तान
* म्यांमार (बर्मा)
* चाड
* रिपब्लिक ऑफ कांगो
* इक्वेटोरियल गिनी
* इरिट्रिया
* हैती
* ईरान
* लीबिया
* सोमालिया
* सूडान
* यमन
नए जोड़े गए देश (पूरी पाबंदी)
हालिया समीक्षा के आधार पर 5 नए देशों पर पूरी यात्रा पाबंदी लगाई गई है:
* बुर्किना फासो
* माली
* नाइजर
* दक्षिण सूडान
* सीरिया
इसके अलावा फिलिस्तीनी प्राधिकरण द्वारा जारी यात्रा दस्तावेज रखने वाले लोगों को भी इस श्रेणी में शामिल किया गया है।
आंशिक से पूर्ण पाबंदी में बदले गए देश
दो देशों को आंशिक प्रतिबंध से हटाकर अब पूरी पाबंदी में रखा गया है:
* लाओस
* सिएरा लियोन
आंशिक पाबंदी वाले देश
चार देश, जिन पर पहले से आंशिक प्रतिबंध था, उन पर पाबंदी जारी रहेगी:
* बुरुंडी
* क्यूबा
* टोगो
* वेनेजुएला
इसके अलावा 15 नए देशों पर आंशिक प्रवेश प्रतिबंध लगाए गए हैं:
* अंगोला
* एंटीगुआ और बारबुडा
* बेनिन
* कोट डी आइवोर
* डोमिनिका
* गैबॉन
* गाम्बिया
* मलावी
* मॉरिटानिया
* नाइजीरिया
* सेनेगल
* तंजानिया
* टोंगा
* जाम्बिया
* जिम्बाब्वे
कुछ देशों को राहत
नए आदेश में तुर्कमेनिस्तान के नागरिकों पर गैर-आप्रवासी वीजा (नॉन-इमिग्रेंट वीजा) से जुड़ी पाबंदी हटा दी गई है। प्रशासन का कहना है कि इस देश ने अमेरिका के साथ सकारात्मक सहयोग दिखाया है।
किन्हें मिलेगी छूट?
इस ट्रैवल बैन में कुछ श्रेणियों को छूट दी गई है, जिनमें शामिल हैं:
* अमेरिका के वैध स्थायी निवासी (ग्रीन कार्ड धारक)
* पहले से वैध वीजा रखने वाले लोग
* खिलाड़ी, राजनयिक और कुछ विशेष वीजा श्रेणियां
* वे लोग, जिनका अमेरिका में प्रवेश राष्ट्रीय हित में माना जाएगा
हालांकि, पारिवारिक आधार पर मिलने वाले कुछ वीजा प्रावधानों को सीमित किया गया है, जहां धोखाधड़ी का खतरा अधिक पाया गया है। इसके बावजूद मामले-दर-मामले छूट (केस-बाय-केस वेवर) की व्यवस्था बनी रहेगी। कुल मिलाकर ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत करने और आव्रजन व्यवस्था को सख्त बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। नए ट्रैवल बैन के साथ अमेरिका की इमिग्रेशन नीति पहले से कहीं अधिक कड़ी हो गई है।

