
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर पर हमला, तोड़फोड़, संदिग्ध हिरासत में
जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इस हमले का सीधा निशाना अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार था। फिलहाल न तो जेडी वेंस और न ही व्हाइट हाउस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है।
ओहायो में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के आवास पर हुई एक संदिग्ध घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। सिनसिनाटी स्थित उनके घर की कई खिड़कियां तोड़ दी गईं, जिसके बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच फिलहाल जारी है।
सीएनएन और एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, यह घटना रविवार देर रात करीब आधी रात के आसपास हुई। उस समय जेडी वेंस और उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था। अधिकारियों का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घर के बाहर टूटे शीशे मिले हैं और मौके पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ-साथ सीक्रेट सर्विस की टीमें पहुंचीं। जांच में सामने आया है कि संदिग्ध व्यक्ति ने हथौड़े से खिड़की तोड़ने की कोशिश की और घर में घुसने का प्रयास किया। इसी दौरान उसने ड्राइववे में खड़ी सीक्रेट सर्विस की एक गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।
सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिएल्मी ने बताया कि वॉलनट हिल्स इलाके में स्थित यह आवास घटना के समय पूरी तरह खाली था। जेडी वेंस छुट्टियों के दौरान पिछले सप्ताह सिनसिनाटी आए थे, लेकिन रविवार को ही ओहायो छोड़ चुके थे। घटना उनके जाने के कुछ घंटों बाद हुई।
जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इस हमले का सीधा निशाना अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार था। फिलहाल न तो जेडी वेंस और न ही व्हाइट हाउस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है।
सीक्रेट सर्विस सिनसिनाटी पुलिस विभाग और अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है और आरोप तय करने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रिपब्लिकन नेता जेडी वेंस उपराष्ट्रपति बनने से पहले ओहायो से अमेरिकी सीनेटर रह चुके हैं। जिस वॉलनट हिल्स इलाके में उनका घर स्थित है, वह शहर के सबसे पुराने इलाकों में से एक माना जाता है और वहां कई ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं।
इस घटना के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं और जांच के नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हैं।

