जब 'सरफरोश' में आमिर खान नहीं थे पहली पसंद, डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे?;

Update: 2025-07-07 12:00 GMT

फिल्म सरफरोश वो फिल्म जिसने ना सिर्फ आमिर खान की एक्टिंग को एक नई पहचान दी, बल्कि देशभक्ति, आतंकवाद और पुलिस सिस्टम जैसे विषयों को एक बेहतरीन कहानी के साथ दर्शकों के सामने पेश किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आमिर खान इस फिल्म के लिए डायरेक्टर की पहली पसंद नहीं थे? जी हां, इस बात का खुलासा खुद फिल्म के निर्देशक जॉन मैथ्यू मत्थान ने किया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए पहले शाहरुख खान को कास्ट करने की बात चल रही थी.

फिल्म सरफरोश ने इस साल 30 अप्रैल 2024 को अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लिए. इस खास मौके पर डायरेक्टर जॉन मैथ्यू ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि शुरू में जब इस फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर चर्चा हो रही थी, तब मेकर्स चाहते थे कि लीड रोल में शाहरुख खान को लिया जाए, ताकि ज्यादा पैसा कमाया जा सके. जब मैं मनमोहन शेट्टी से मिला, जो उस समय एडलैब्स के मालिक थे, तब मैंने इस फिल्म को बनाने की इच्छा जताई. जब बात कास्टिंग पर आई, तो सभी ने कहा शाहरुख को लो, इससे फिल्म के लिए अच्छी डील मिल जाएगी और मुनाफा भी ज्यादा होगा.

लेकिन जॉन मैथ्यू इससे सहमत नहीं थे

उनका मानना था कि शाहरुख इस किरदार के लिए फिट नहीं बैठते, क्योंकि ये एक गहराई और गंभीरता वाला रोल था, जिसमें भावनात्मक संतुलन बहुत जरूरी था. डायरेक्टर ने बताया कि कैसे उन्होंने आमिर को इस रोल के लिए चुना. मैं दिल्ली में एक गेस्टहाउस में ठहरा हुआ था. टीवी पर एक फिल्म चल रही थी, जिसमें आमिर खान और माधुरी दीक्षित का एक इमोशनल सीन था. आमिर की एक्टिंग ने मुझे बहुत प्रभावित किया. वहीं मैंने तय कर लिया कि यही मेरा ‘सरफरोश’ है. इसके बाद वो मुंबई लौटे और आमिर खान से मुलाकात कर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।

आमिर खान ने फिल्म में ACP अजय सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था. एक ऐसा पुलिस ऑफिसर जो आतंकवादियों के खिलाफ मिशन पर निकलता है. ये किरदार आज भी फैंस के बीच उतना ही चर्चित है जितना 1999 में था. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा पर आधारित थी जो मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर पुलिस अफसर बनता है, जब उसके भाई की आतंकियों द्वारा हत्या हो जाती है और पिता घायल हो जाते हैं.

फिल्म 'सरफरोश' को ना सिर्फ दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला, बल्कि इसे क्रिटिक्स ने भी सराहा. फिल्म का म्यूजिक, स्क्रीनप्ले और संवाद आज भी याद किए जाते हैं. इसमें नसीरुद्दीन शाह और सोनाली बेंद्रे जैसे कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया था. ये जानना दिलचस्प है कि अगर डायरेक्टर जॉन मैथ्यू ने आमिर खान की वो एक्टिंग न देखी होती, तो शायद इस फिल्म का चेहरा ही कुछ और होता. आमिर खान का इस रोल में आना और उसे निभाना, फिल्म की किस्मत बदल गया और शायद यही वजह है कि आज भी 'सरफरोश' को भारतीय सिनेमा की सबसे दमदार देशभक्ति फिल्मों में गिना जाता है.

Tags:    

Similar News