इंतजार खत्म, आखिर होंडा ने एक्टिवा E और QC1 से उठाया पर्दा, फुल चार्ज होने पर इतनी देगी रेंज
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने आखिरकार भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रख दिया है.;
Honda launch two EV models: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने आखिरकार भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में कदम रख दिया है. निर्माता कंपनी ने दो नए ईवी मॉडल पेश किए हैं. पहला एक्टिवा का बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एडिशन 'एक्टिवा ई' है. वहीं, दूसरे को क्यूसी1 नाम दिया गया है. ये मॉडल जनवरी 2025 से बुकिंग के लिए बाजार में उपलब्ध होंगे. वहीं, इनकी डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी.
होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में आधुनिक और आकर्षक डिज़ाइन है. फ्रंट एप्रन में शार्प, एंगुलर हेडलैंप है, जो टर्न इंडिकेटर्स और आकर्षक एलईडी डीआरएल के साथ दिया गया है. यह इसे एक फ्यूचरिस्टिक टच देता है. बॉडीवर्क में घुमावदार और सीधी रेखाओं का मिश्रण है. इसमें लंबी सीट और फ्लैट फुटबोर्ड है.
होंडा एक्टिवा E, QC1 बैटरी और परफॉर्मेंस
एक्टिवा ई दो 1.5 kWh स्वैपेबल बैटरी द्वारा संचालित है, जो कुल 3 kWh की क्षमता प्रदान करती है. 8 बीएचपी के पीक पावर आउटपुट और 22 एनएम के टॉर्क के साथ, यह केवल 7.3 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, बल्कि मॉडल तीन राइडिंग मोड प्रदान करता है यानी कि ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट. कंपनी एक बार चार्ज करने पर 102 किमी की रेंज का दावा करती है.
वहीं, दूसरी तरफ QC1 1.5 kWh की फिक्स्ड बैटरी पर चलती है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर 80 किमी की रेंज देती है. इसमें एक होम चार्जिंग सेटअप है, जो 6 घंटे और 50 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है. जिसमें 80% क्षमता 4 घंटे और 30 मिनट में पहुंच जाती है.
होंडा एक्टिवा E, QC1 हार्डवेयर
इलेक्ट्रिक एक्टिवा पर सस्पेंशन का काम आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ तीन-स्टेप एडजस्टेबल स्प्रिंग लोडेड यूनिट द्वारा किया जाता है. स्टॉपिंग पावर 160 मिमी फ्रंट डिस्क और 130 मिमी ड्रम ब्रेक सेटअप से आता है. क्यूसी1 को पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक के साथ फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क मिलता है. ब्रेकिंग का काम दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक द्वारा किया जाता है.
होंडा एक्टिवा E, QC1 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो एक्टिवा ई ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, नेविगेशन, अडैप्टिव ब्राइटनेस के साथ 7-इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ आता है. अन्य प्रमुख हाइलाइट्स में स्मार्ट की सिस्टम, बैटरी स्वैपिंग क्षमताएं जैसे फीचर्स शामिल हैं. वहीं, दूसरी ओर QC1 में 5.0 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 26 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज है. इसमें दो राइडिंग मोड हैं - स्टैंडर्ड और ईकॉन. यह पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा- पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू.
बता दें कि होंडा दोनों मॉडलों के लिए 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी, तीन मुफ्त सर्विस और पहले साल के लिए कॉम्प्लीमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है.