Bharat Mobility Expo: जनवरी में सजेगा सबसे बड़ा बाजार, ऑटो दिग्गज एक छत के आएंगे नीचे
भारत मोबिलिटी एक्सपो की शुरुआत जनवरी 2025 से होने वाली है. दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाला यह कार्यक्रम मोबिलिटी एक्सपो का दूसरा संस्करण है.
India Mobility Expo 2025: भारत मोबिलिटी एक्सपो की शुरुआत जनवरी 2025 से होने वाली है. 17 से 22 जनवरी तक दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाला यह कार्यक्रम मोबिलिटी एक्सपो का दूसरा संस्करण है. दिलचस्प बात यह है कि जनवरी में होने वाले संस्करण में लोकप्रिय ऑटो एक्सपो का का विलय हो जाएगा.
बता दें कि दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया बाजार और तीसरा सबसे बड़ा यात्री वाहन बाजार भारत वैश्विक खिलाड़ियों को आकर्षित करने के प्रयास तेज कर रहा है. भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 चार पहिया वाहन सेगमेंट के कई प्रदर्शकों को एक साथ लाएगा. इस बार बीएमडब्ल्यू, बीवाईडी, हुंडई, इसुजु, किआ, लेक्सस, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, मॉरिस गैरेज, पोर्शे, स्कोडा, टाटा मोटर्स, टोयोटा, विनफास्ट और वोक्सवैगन जैसे उद्योग दिग्गजों ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है.
वहीं, इस बार भारत मोबिलिटी शो 2025 में दोपहिया वाहन निर्माता भी एक्सपो में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे. हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, होंडा, यामाहा, सुजुकी, बजाज और बीएमडब्ल्यू मोटरराड जैसे प्रमुख नाम अपने नवीनतम मॉडल प्रदर्शित करेंगे.
इस कार्यक्रम में ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक जैसी ईवी कंपनियां भी भाग लेंगी. इससे पहले, वाहन और कंपोनेंट एक्सपो SIAM और ACMA द्वारा हर दो साल में अलग-अलग आयोजित किए जाते थे. हालांकि, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो ने उन्हें एक छतरी के नीचे ला दिया है.