मारुति सुजुकी डिजायर 2024 का इंतजार खत्म, इस दिन कंपनी लॉन्च करेंगी नई सेडान
मारुति सुजुकी इंडिया इसी साल डिजायर 2024 लॉन्च करने जा रही है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के बाद यह कंपनी का साल का दूसरा महत्वपूर्ण लॉन्च होगा.;
Maruti Suzuki Dzire 2024: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया 11 नवंबर को मारुति सुजुकी डिजायर 2024 लॉन्च करेगी. मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 के बाद यह कंपनी का साल का दूसरा महत्वपूर्ण लॉन्च होगा. बता दें कि डिजायर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार है. इसने वित्त वर्ष 2024 में घरेलू बाजार में 164,517 यूनिट्स की बिक्री की थी.
मारुति डिजायर के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर शामिल हैं. अपने नए अवतार में डिजायर में कई एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट होंगे. इसमें नई ग्रिल होगी, जिसके दोनों ओर एलईडी हेडलैंप होंगे. पीछे की तरफ नए एलईडी टेललैंप होंगे. कॉम्पैक्ट सेडान नए अलॉय व्हील्स पर चलेगी.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिलने जा रहा है. केबिन के अंदर आपको नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे. उम्मीद है कि नई कार में 360-डिग्री कैमरा सेट-अप भी हो सकता है.
मौजूदा डिजायर में लोकप्रिय 1.2-लीटर K-सीरीज डुअल-जेट डुअल-VVT पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 89.7PS की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT शामिल हैं. 5-स्पीड MT के साथ CNG विकल्प (77.4PS और 98.5Nm) भी है.
Dzire 2024 या तो पुरानी Dzire की K-सीरीज यूनिट के साथ जारी रहेगी या Swift 2024 के नए Z-सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को भी लगाया जा सकता है. जो कि 82PS की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT शामिल हैं.
पुरानी Dzire की कीमत 6.56 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इसलिए संभावना है कि नई Dzire की कीमत थोड़ी अधिक होगी.