मारुति सुजुकी की कारें महंगी होने वाली हैं, अप्रैल से 4% बढ़ेंगे रेट
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति-सुजुकी की कारों के दाम में फिर से बढ़ोतरी होने वाली है। कंपनी ने बढ़ती लागत और खर्चों का हवाला दिया है।;
भारतीय कार बाजार में अगले महीने से हलचल मचने वाली है। देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति-सुजुकी ने अप्रैल महीने से कार के दाम बढ़ाने की योजना बनाई है।
मारुति-सुजुकी की गाड़ियां अगले महीने से लगभग 4 फीसदी महंगी हो जाएंगी। कंपनी ने सोमवार को कहा कि कार के दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ती इनपुट लागत और ऑपरेशनल खर्च का बढ़ना मुख्य वजह है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कारों की कीमत में बढ़ोतरी मॉडल के हिसाब से तय होगी। मारुति-सुजुकी इस बात पर ध्यान दे रही है कि कारें महंगी करने का ग्राहकों पर प्रभाव पर असर कम से कम हो।
लेकिन साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि लागत में जो इजाफा हो रहा है, उसका कुछ हिस्सा बाजार को देना होगा। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने ये फैसला ऐसे वक्त में लिया है जबकि देश में ऑटो सेक्टर महंगाई के दबाव, कच्चे माल की ज्यादा लागत और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्चों का सामना कर रहा है।
दो महीने में दूसरी बार फैसला
मारुति-सुजुकी दो महीने के भीतर दूसरी बार अपनी कारों के दाम बढ़ाने जा रही है। कार की कीमतों में इसी तरह का 4 फीसदी का इजाफा इसी साल जनवरी से लागू किया गया था। उसकी घोषणा पिछले साल दिसंबर महीने में की गई थी।
अब अप्रैल महीने से फिर से 4 फीसदी दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी गई है। इसके लिए कच्चे माल की महंगाई और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने की दलील दी जा रही है।
इससे पहले कंपनी फरवरी महीने में भी चुनिंदा मॉडलों पर 1,500 रुपये से लेकर 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी कर चुकी है।