WagonR ने Punch को छोड़ा पीछे, अर्टिगा समेत ये हैं बीते साल की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें
Maruti Suzuki WagonR: ग्राहक अब ज्यादा फीचर्स, स्टाइल और सेफ्टी की ओर रुख कर रहे हैं और यही कारण है कि ये कारें भारतीय बाजार में इतनी ज्यादा बिक रही हैं.;
best-selling car: भारतीय बाजार में आज भी फैमिली कारों की डिमांड सबसे ज्यादा है. वित्त वर्ष 2024-25 की बात की जाए तो इस दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी वैगनआर रही. वैगनआर ने टाटा पंच, हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी अर्टिगा जैसी पॉपुलर कारों को पीछे छोड़ दिया. ऐसे में आइए जानते हैं उन 10 कारों के बारे में, जो पिछले 12 महीनों में भारतीय ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही हैं.
मारुति सुजुकी वैगन आर: 1,98,451 यूनिट्स
मारुति सुजुकी की वैगन आर पिछले चार सालों से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यह कार मिडल क्लास फैमिली के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. क्योंकि यह किफायती दाम, शानदार माइलेज और कम मेंटेनेंस के साथ आती है.
टाटा पंच: 1,96,572 यूनिट्स
टाटा पंच ने इस साल जबरदस्त बिक्री की और 1.96 लाख यूनिट्स के साथ दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. इसकी एसयूवी जैसी डिजाइन और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स ने इसे खास बना दिया है.
हुंडई क्रेटा: 1,94,871 यूनिट्स
नई जनरेशन की हुंडई क्रेटा ने अपने प्रीमियम फीचर्स और बेहतरीन रोड प्रजेंस के साथ ग्राहकों को आकर्षित किया. इसने 1.94 लाख यूनिट्स की बिक्री की और इस साल तीसरे स्थान पर रही.
मारुति सुजुकी अर्टिगा: 1,90,974 यूनिट्स
मारुति सुजुकी अर्टिगा 7-सीटर कारों के सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यह बड़ी फैमिली के लिए एक आदर्श कार है. क्योंकि इसमें ज्यादा स्पेस और बेहतरीन कंफर्ट मिलता है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा: 1,89,163 यूनिट्स
मारुति ब्रेजा ने 1.89 लाख यूनिट्स की बिक्री के साथ 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का स्थान प्राप्त किया. इसका आकर्षक लुक, फ्रेश डिजाइन और बेहतर माइलेज इसे ग्राहकों के बीच पॉपुलर बनाता है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट: 1,79,641 यूनिट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट एक बजट कार है, जो लंबे समय से ग्राहकों की पसंदीदा बनी हुई है. इसके स्पोर्टी लुक और शानदार ड्राइविंग अनुभव ने इसे इस लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंचाया.
मारुति सुजुकी बलेनो: 1,67,161 यूनिट्स
मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एक प्रमुख नाम है. इस साल भी इसकी स्टाइलिश डिजाइन और दमदार फीचर्स के कारण इसे 1.67 लाख यूनिट्स की बिक्री मिली.
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स: 1,66,216 यूनिट्स
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स इन दिनों युवाओं के बीच बहुत पॉपुलर हो गई है. एसयूवी-इंस्पायर्ड डिजाइन और टर्बो इंजन ऑप्शन ने इसे खास बना दिया.
मारुति सुजुकी डिजायर: 1,65,021 यूनिट्स
मारुति सुजुकी डिजायर टॉप 10 कारों में एकमात्र सेडान है. इसकी धांसू माइलेज, बेहतरीन सेफ्टी और कंफर्ट ने इसे 1.65 लाख यूनिट्स की बिक्री दिलाई.
महिंद्रा स्कॉर्पियो: 1,64,842 यूनिट्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो की नई जनरेशन, खासकर स्कॉर्पियो-एन ने एसयूवी प्रेमियों को आकर्षित किया है. इसके दमदार इंजन और ऑफ-रोड क्षमता के कारण यह 1.64 लाख यूनिट्स के साथ टॉप 10 में जगह बना पाई.