ये हैं देश की सबसे सस्ती SUV, पैनोरमिक सनरूफ के साथ मिलते हैं धांसू फीचर्स, देखें लिस्ट

आपके लिए कुछ ऐसी SUVs की लिस्ट लाएं हैं, जिनमें आप किफायती दाम में पैनोरमिक सनरूफ पा सकते हैं.;

Update: 2025-03-10 10:32 GMT

SUVs panoramic sunroof: अब भारतीय बाजार में 15 लाख रुपये तक के बजट में पैनोरमिक सनरूफ वाली SUVs उपलब्ध हैं. चाहे आप स्टाइलिश कूपे SUV की तलाश कर रहे हों या फिर एक टेक्नोलॉजी से भरपूर मिड-साइज SUV, इन विकल्पों में से आप अपनी पसंदीदा SUV चुन सकते हैं. अब आपका हर सफर और भी खास हो सकता है. ऐसे में आपके लिए कुछ ऐसी SUVs की लिस्ट लाएं हैं, जिनमें आप किफायती दाम में पैनोरमिक सनरूफ पा सकते हैं.

किआ सैल्टोस

किआ सैल्टोस भारतीय बाजार में अपनी बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स के लिए बहुत लोकप्रिय हो चुकी है. यह SUV 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. जबकि पैनोरमिक सनरूफ का फीचर HTK Plus वैरिएंट में मिलता है, जिसकी कीमत 11.50 लाख रुपये है. वहीं, अगर खास फीचर्स की बात करें तो 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी, 16-इंच एलॉय व्हील्स, बैक कैमरा और डोर कर्टन है.

टाटा कर्व

टाटा कर्व अपनी शानदार डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के लिए आकर्षित कर रही है. इसका प्योर प्लस S (Pure Plus S) वैरिएंट 11.87 लाख रुपये में उपलब्ध है और यह इस लिस्ट में दूसरी सबसे सस्ती पैनोरमिक सनरूफ SUV है. फीचर्स में 17.78 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, चार-स्पीकर साउंड सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है.

एमजी एस्टर

MG Astor एक मिड-साइज SUV है, जिसे 2021 में लॉन्च किया गया था और अब इसे अपडेट किया गया है. शाइन (Shine) वैरिएंट 12.48 लाख रुपये में पैनोरमिक सनरूफ के साथ आता है. यह SUV स्टाइल, फीचर्स और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है. फीचर्स की बात करें तो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन मिलता है.

महिंद्रा XUV300

महिंद्रा XUV300 एक पावरफुल और तकनीकी रूप से उन्नत SUV है, जिसमें AX7 वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलता है. इसकी कीमत 12.57 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें शानदार फीचर्स की भरमार है. इसमें 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और कूल्ड ग्लव बॉक्स मिलता है.

हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में से एक है. 2025 के अपडेट में इसमें नया पैनोरमिक सनरूफ फीचर जोड़ा गया है. इसके पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 12.97 लाख रुपये, डीजल वैरिएंट की कीमत 14.56 लाख रुपये और पेट्रोल ऑटोमैटिक IVT वेरिएंट की कीमत 14.37 लाख रुपये है. फीचर्स में LED रीडिंग लाइट्स मिलता है. वहीं, कीमत की अगर बात करें तो पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 12.97 लाख रुपये, डीजल वैरिएंट की कीमत 14.56 लाख रुपये, IVT पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत 14.37 लाख रुपये और डीजल ऑटोमैटिक की कीमत 15.96 लाख रुपये है.

Tags:    

Similar News