भारत में आई टेस्ला मॉडल वाई, जानें रेंज और वेरिएंट्स
टेस्ला ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार मॉडल वाई लॉन्च की। कीमत ₹59.89 लाख से शुरू, रेंज 500-622 किमी। अब पूरे देश में रजिस्ट्रेशन ओपन।;
टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y लॉन्च कर दी है. शुरुआत में रजिस्ट्रेशन केवल तीन शहरों तक सीमित था, लेकिन अब इसे पूरे देश के लिए खोल दिया गया है.
भारत में टेस्ला की एंट्री
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने 15 जुलाई को आधिकारिक रूप से भारत में अपनी पहली कार लॉन्च करने का ऐलान किया. इसके साथ ही कंपनी ने मुंबई में अपना पहला शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की भी घोषणा की.
पहले रजिस्ट्रेशन केवल मुंबई, नई दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन अब देशभर के ग्राहक Tesla Model Y बुक और रजिस्टर कर सकते हैं. कंपनी ने अपनी भारतीय वेबसाइट को भी लाइव और अपडेट कर दिया है.
किसे मिलेगी डिलीवरी में प्राथमिकता?
टेस्ला ने बताया कि शुरुआती डिलीवरी में मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम के ग्राहकों को प्राथमिकता दी जाएगी. प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार सीधे ग्राहक के घर फ्लैट-बेड ट्रक के जरिए डिलीवर की जाएगी.
भारत में सेल्फ-ड्राइविंग फीचर भी उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत ₹6 लाख रखी गई है, हालांकि इसे बाद में रोल आउट किया जाएगा.
Tesla Model Y की कीमतें
RWD (रियर-व्हील ड्राइव): शुरुआती कीमत 59.89 लाख (ऑन-रोड ₹61.07 लाख)
लॉन्ग-रेंज RWD: कीमत ₹67.89 लाख (ऑन-रोड 69.15 लाख)
बैटरी और रेंज
RWD वेरिएंट में 60 kWh या 75 kWh बैटरी का विकल्प.
एकल इलेक्ट्रिक मोटर, 295 hp पावर आउटपुट.
60 kWh बैटरी की WLTP रेंज 500 किमी, जबकि लॉन्ग-रेंज वेरिएंट की रेंज 622 किमी.
फीचर्स और कलर ऑप्शंस
Tesla Model Y भारत में 7 कलर ऑप्शंस और 2 इंटीरियर ट्रिम ऑप्शंस के साथ आएगी.
मुख्य फीचर्स: 15.4-इंच का फ्रंट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
8-इंच का रियर स्क्रीन
पावर-एडजस्टेबल सीट्स
डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
19-इंच के क्रॉसफ्लो व्हील्स
फिक्स्ड ग्लास रूफ
पावर-ऑपरेटेड रियर लिफ्टगेट