Tesla की बिक्री संकट में: अमेरिका में रिकॉर्ड गिरावट, भारत में भी धीमी पकड़
Tesla की बिक्री में गिरावट ने अमेरिका और भारत दोनों में कंपनी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।अमेरिका में स्टैंडर्ड मॉडल्स की मांग कम होने से और भारत में लग्जरी EV बाजार की प्रतिस्पर्धा के चलते Tesla को अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स और बाजार विस्तार पर दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
दुनिया की सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla इस समय बिक्री के मामले में मुश्किल दौर से गुजर रही है। अमेरिका में कंपनी की बिक्री लगातार घटकर चार साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। नवंबर में Tesla की बिक्री लगभग 3% गिरकर 39,800 यूनिट हो गई, जो जनवरी 2022 के बाद का सबसे कम आंकड़ा है।
यह गिरावट Model Y और Model 3 के नए सस्ते स्टैंडर्ड वेरिएंट्स लॉन्च होने के बावजूद हुई है। उम्मीद थी कि लगभग 5,000 डॉलर सस्ते ये मॉडल अमेरिकी टैक्स क्रेडिट खत्म होने के बाद मांग को संभालेंगे, लेकिन संपूर्ण EV मार्केट में कमी और प्रीमियम मॉडल्स की बिक्री पर असर पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सस्ते स्टैंडर्ड मॉडल्स की मांग उम्मीद के अनुसार नहीं है। साथ ही इससे प्रीमियम मॉडल्स की बिक्री पर भी असर पड़ा है। Tesla फिलहाल रोबोटैक्सी और ह्यूमनॉइड रोबोट जैसे भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही है, इसलिए स्टैंडर्ड मॉडल्स कंपनी के लिए महत्वपूर्ण हैं।
भारत में बिक्री
भारत के तेजी से बढ़ते लग्ज़री EV मार्केट में Tesla की शुरुआत धीमी रही है। सितंबर से नवंबर के बीच Tesla ने केवल 157 यूनिट बेचीं और नवंबर में बिक्री 48 यूनिट रही। तुलना के लिए, उसी महीने BMW ने 267 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, जबकि Mercedes-Benz की पकड़ प्रीमियम सेगमेंट में मजबूत बनी हुई है।
Tesla ने जुलाई में भारत में Model Y इलेक्ट्रिक SUV के साथ एंट्री की थी। यह कार पूरी तरह से इंपोर्ट की गई है और इसकी कीमत 59.89 लाख रुपये से 73.89 लाख रुपये तक जाती है। लॉन्च के समय उत्साह जरूर देखा गया, लेकिन बिक्री आंकड़े दर्शाते हैं कि Tesla को भारत में प्रतिस्पर्धी लग्ज़री ब्रांड्स से चुनौती मिल रही है।
नेटवर्क विस्तार
धीमी बिक्री के बावजूद Tesla भारत में नेटवर्क विस्तार कर रही है। 15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में पहला शोरूम खोला। वहीं, 11 अगस्त को दिल्ली के एयरोसिटी में दूसरा शोरूम खोला गया और अब हाल ही में गुरुग्राम के सेक्टर 48 में पहला Tesla Centre शुरू हो गया है। यह सेंटर रिटेल, आफ्टर-सेल्स सर्विस, डिलीवरी और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराता है।