Dhanteras 2024: धनतेरस पर करें सोने की खरीदारी, महज 1001 रुपये में घर बैठे पाएं गोल्ड, जानें कैसे
धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. अगर आप भीड़-भाड़ में जुलरी शॉप तक नहीं जाना चाहते हैं तो घर बैठे शुद्ध सोना खरीद सकते हैं.;
Dhanteras Buying gold: देशभर में आज धनतेरस (Dhanteras 2024) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीदारी करना शुभ माना होता है. हालांकि, कई लोग इस दिन सोने और चांदी की खऱीदारी को भी प्राथमिकता देते हैं. हालांकि, इस दिन बाजार में काफी भीड़ रहती है. इसलिए कई लोग घर बैठे-बैठे खरीदारी करना पसंद करते हैं. इसी तरह अगर आप धनतेरस के दिन भीड़-भाड़ की वजह से जुलरी शॉप नहीं जाना चाहते हैं तो ऑनलाइन घर बैठे भी सोने-चांदी की खरीदारी कर सकते हैं. वह भी महज 30 सेकंड में...
धनतेरस पर सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है या फिर भीड़-भाड़ में जुलरी शॉप तक नहीं जाना चाहते हैं तो महज 30 सेकंड में घर बैठे शुद्ध सोना खरीद सकते हैं. ऑनलाइन गोल्ड खरीदना आसान भी है और उसे बेचना भी. धनतेरस के शुभ अवसर पर केवल 1001 रुपये का सोना खरीद सकते हैं. इसे आप घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
पहला तरीका
अगर आप Paytm के जरिए भी 1001 रुपये का सोना खरीद सकते हैं. पेटीएम ओपन करते ही आपको Buy Gold का ऑप्शन मिलेगा. जहां से आप जितना मर्जी सोना खरीद सकते हैं. पेमेंट के दौरान आपको सोने की कीमत और 3 फीसदी का भुगतान करना होगा. जैसे कि अगर आप आज Paytm से 1001 रुपये का सोना खरीदते हैं तो इसके बदले आपको 0.1239 ग्राम सोना मिलेगा. फाइनल पेमेंट के दौरान ग्राहक को 3 फीसदी GST का भुगतान करना होगा. इस तरह आपको कुल 1031.04 रुपये पेमेंट करना होगा. Paytm के जरिये जैसे ही आप सोना का भुगतान करेंगे. उसके बदले आपको एक पर्चेज रसीद मिलेगी. जरूरत पड़ने पर इसे आप ऑनलाइन बेच भी सकते हैं. डिजिटल माध्यम से खरीदा गया सोना 24 कैरेट शुद्ध होता है.
दूसरा तरीका
MMTC-PAMP की ऑफिशिलय वेबसाइट से आप घर बैठे प्लोर गोल्ड खरीद सकते हैं. MMTC-PAMP देश की एकमात्र LBMA मान्यता प्राप्त गोल्ड रिफाइनरी कंपनी है. यह ग्राहकों को सोना खरीदने, बेचने या रिडीम करने की सुविधा देता है. यहां ग्राहक 999.9 शुद्धता वाले सर्टिफाइड सोना बाजार के कम कीमत पर खरीद सकते हैं. जिसे आप घर तक डिलीवरी भी करा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कम से कम 1 ग्राम सोना खरीदना होगा.
कई बैंक, मोबाइल वॉलेट और ब्रोकरेज कंपनियां एमएमटीसी-पीएएमपी या सेफगोल्ड के साथ टाइअप कर अपने ऐप के जरिए गोल्ड की बिक्री करती हैं. इसके अलावा आप शेयर बाजार में कमोडिटी एक्सचेंज के तहत भी गोल्ड की खरीद-बिक्री कर सकते हैं. साथ ही, Flipkart और Amazon पर गोल्ड क्वाइन समेत ज्वेलरी खरीद सकते हैं. साथ ही तनिष्क, कल्याण ज्वेलर्स, सेनको गोल्ड और PC ज्वेलर्स की वेबसाइट से आप ज्वेलरी और सोने-चांदी के सिक्के खरीद सकते हैं.
कीमत की जानकारी
गोल्ड और सिल्वर का रेट मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. मिस्ट कॉल के कुछ देर बाद आपको SMSएसएमएस के जरिए रेट की जानकारी मिल जाती है. वहीं, ibjarates.com पर जाकर भी सोने के भाव जान सकते हैं.