सोने के दाम रिकॉर्ड हाई पर, MCX पर 1500 रुपये के उछाल के साथ 96747 रुपये पर पहुंचा गोल्ड
दूसरे करेंसी के मुकाबले डॉलर में कमजोरी के चलते सोने की कीमतों में उछाल आया है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने के दाम नए रिकॉर्ड हाई पर है.;
Gold Price Hike: सोने के दामों ने नया इतिहास रच दिया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना करीब 1500 रुपये के उछाल के साथ 96747 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. पिछले सेशन में सोना 95,254 रुपये प्रति ग्राम के लेवल पर क्लोज हुआ था.
सोमवार 21 अप्रैल को एमसीएक्स पर कारोबार के शुरुआत होते ही सोना 96,747 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया. कारोबार के शुरू होते ही सोने में 1493 रुपये की तेजी देखने को मिली है. सोने के दामों में आई ये तेजी अमेरिका चीन के बीच जारी टैरिफ वॉर के चलते पैदा हुए आर्थिक अनिश्चितता के चलते हुआ है. दूसरे करेंसी के मुकाबले डॉलर में कमजोरी के चलते भी सोने की कीमतों में उछाल आया है. इँटरनेशनल मार्केट में भी सोने के दाम नए रिकॉर्ड हाई पर है.
स्पॉट गोल्ड की कीमतें 3,384 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं यही वजह है कि सोने की चमक बढ़ती जा रही है.
डॉलर इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है, जिससे सोना निवेशकों के लिए और आकर्षक हो गया है. सोने की कीमत डॉलर में तय होती है, इसलिए जब अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है तो सोना खरीदना सस्ता हो जाता है इसलिए सोने की मांग बढ़ गई है. दुनियाभर के सेंट्रल बैंक भी सोने की खऱीदारी कर रहे हैं जिससे सोने के दामों में तेजी जारी है.