इंडिगो फ्लाइट संकट: देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों का जमावड़ा, नाराज़गी
देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो के ऑपरेशन बाधित, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु में सैकड़ों उड़ानें रद्द, कांग्रेस की सांसद बोली नागरिक उड्डयन मंत्री संसद में दे बयान.
Indigo Crisis : देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो लगातार तीसरे दिन अपनी कई उड़ानें रद्द करने को मजबूर हुई, क्योंकि क्रू की भारी कमी और नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों के चलते ऑपरेशन लगातार बाधित हो रहे हैं। इस वजह से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद और अन्य शहरों में हज़ारों यात्री हवाई अड्डों पर फंसे रहे। कांग्रेस की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले पर केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से संसद में जवाब की उम्मीद जताई है।
Indigo Airlines operations have been badly hit leading to massive passenger distress. I have repeatedly raised concerns over the duopoly that prevails in the air which lead to higher air fares, poor infrastructure, flight cancellations. It’s a shame and I hope the aviation…
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) December 4, 2025
इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशन पर बहुत बुरा असर पड़ा है, जिससे पैसेंजर बहुत परेशान हैं। मैंने बार-बार हवाई जहाज़ों में एक जैसी कंपनियों के होने पर चिंता जताई है, जिससे हवाई किराए बढ़ रहे हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर खराब है, और फ्लाइट कैंसल हो रही हैं। यह बहुत बुरा है और मुझे उम्मीद है कि एविएशन मिनिस्टर इस मुद्दे पर पार्लियामेंट में खुद से बयान देंगे।
IndiGo provided the following summary of recent operational performance - A total of 1,232 flights were cancelled during the period. A large share of cancellations arose from crew / FDTL compliance and airport/airspace/ATC-related factors, many of which lie beyond the operator’s… pic.twitter.com/9v7pReqZAH
— ANI (@ANI) December 3, 2025