गुरुग्राम के इस पेंटहाउस की कीमत जान रह जाएंगे दंग,देश का सबसे महंगा सौदा

पेंटहाउस की कीमत वैसे तो करोड़ों में होती है। लेकिन गुरुग्राम में एक ऐसा सौदा हुआ है जिसकी कीमत सुन कर आप हैरान हो जाएंगे। खास बात यह कि देश की सबसे महंगी डील भी है।;

By :  Lalit Rai
Update: 2024-12-09 06:29 GMT

Gurugram Penthouse news:  एक छत की चाहत किसे नहीं होती। आप किसी से भी पूछें तो उसका जवाब होगा कि एक कमरे वाले घर का इंतजाम हो जाए तो क्या कहना। लेकिन यह भी सच है कि मेट्रो शहर में एक कमरे वाला घर खरीदना आसान नहीं। लेकिन एक शख्स ने गुरुग्राम में करोड़ों का पेंट हाउस खरीदा है। इस पेंट हाउस की कीमत करोड़ों में होने के साथ ही देश का अब तक का सबसे महंगा सौदा है। अब आपकी दिलचस्पी बढ़ गई होगी कि आखिर उस पेंट हाउस की कीमत क्या है और उसे खरीदने वाला शख्स कौन है। उस शख्स का नाम ऋषि पारती है और वो इंफो एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलजी के निदेशक हैं।

पेंटहाउस की कीमत 190 करोड़
16 हजार वर्ग फीट वाला यह पेंटहाउस गुरुग्राम के डीएलएफ अल्ट्रा लग्जरी द कैमेलियाज में है। 2 दिसंबर को इस डील पर मुहर लगी। इंफो एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलजी ने करीब 13 करोड़ स्टैंप ड्यूटी के तौर पर अदा किया। अक्टूबर 2023 में गोल्फ कोर्स रोड स्थित मिलेनियम सिटी में 100 करोड़ का सौदा हुआ था। रिएल्टी सेक्टर से जुड़े लोगों का मानना है कि इस डील से यह संदेश जा रहा है कि देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। इसके साथ ही बिजनेस में भी तेजी देखी जा रही है। इससे बाजार में ना सिर्फ नगदी का प्रवाह हुआ है बल्कि रिएल एस्टेट के लग्जरी सेक्टर में भी तेजी आई है। व्यापार जगत से जुड़े बड़े लोग रिएल एस्टेट में पैसा खर्च करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

कौन हैं ऋषि पारती
47 वर्षीय ऋषि पारती, लॉजिस्टिक्स और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन समाधानों में विशेषज्ञता वाली कंपनी इंफो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। पारती एक एंजल निवेशक हैं। इंफो-एक्स के अलावा, वे तीन कंपनियों में निदेशक भी हैं, जिनमें फाइंड माई स्टे प्राइवेट लिमिटेड और इंटीग्रेटर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।उन्होंने 2001 में 24 साल की उम्र में इंफो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की सह-स्थापना की।गुरुग्राम में स्थित, कंपनी फ्रेट फॉरवर्डर्स, शिपर्स और कैरियर्स के लिए लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान करती है। यह 15 देशों में लगभग 150 लोगों को रोजगार देती है।

गुरुग्राम के लग्जरी रिएल एस्टेट में बूम

कैमेलियास के लगभग 15% संपत्ति मालिकों ने गुरुग्राम में डीएलएफ की दो अन्य परियोजनाओं 'द मैगनोलियास' और 'द अरालियास' से अपग्रेड किया है। कैमेलियास के अधिकांश खरीदार दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से हैं।इस प्रोजेक्ट के कई बड़े नाम हैं जैसे बोट के संस्थापक अमन गुप्ता, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के संस्थापक जेसी चौधरी और रियल एस्टेट फर्म एलन ग्रुप शामिल हैं। कई अन्य स्टार्टअप संस्थापकों ने भी कथित तौर पर उसी परिसर में अपार्टमेंट खरीदे हैं।

Tags:    

Similar News