झूम कर 76 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी ऑल टाइम हाई
शेयर बाजार की सेहत का अंदाजा सेंसेक्स से लगाते हैं. सेंसेक्स ऊंचाई पर है तो इसका अर्थ निवेशकों का बाजार पर भरोसा. अगर नीचे हुए तो निवेशकों को बाजार पर भरोसा कम हो जाता है,
By : Lalit Rai
Update: 2024-05-27 08:43 GMT
Sensex News: बीएसई का बेंचमार्क यानी सेंसेक्स हफ्ते के शुरुआती दिन सोमवार को पहली बार ऐतिहासिक 76 000 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह वैश्विक बाजारों में तेजी और आशावादी निवेशकों की का असर निफ्टी पर भी दिखाई दिया. निफ्टी ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. दोपहर के कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 599.29 अंक चढ़कर 76,009.68 के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 153.7 अंक बढ़कर 23,110.80 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
इन कंपनियों को फायदा, इन्हें नुकसान
सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख लाभ में रहे. जबकि विप्रो, एनटीपीसी, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछड़ गए.एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बेहतर कारोबार कर रहे थे. शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत चढ़कर 82.23 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
आने वाली स्थिर सरकार का दिख रहा असर
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 944.83 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी. शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 7.65 अंक या 0.01 प्रतिशत गिरकर 75,410.39 पर बंद हुआ. निफ्टी ने शुक्रवार को पहली बार 23,000 का आंकड़ा पार किया। हालाँकि, इसने सभी लाभ कम कर दिए और 10.55 अंक या 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 22,957.10 पर बंद हुआ. मौजूदा आम चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. जानकारों का कहना है अब तक चरणों में हुए चुनाव से बाजार को लगता है कि एक स्थिर सरकार आने जा रही है और उसका असर सेंसेक्स पर नजर आ रहा है.