फिर थम गई एयर इंडिया के यात्रियों की सांसें, उड़ान भरने के चंद मिनटों के बाद दिल्ली वापस लौटा विमान

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस घटना का संज्ञान लिया है और एयर इंडिया से पूरी रिपोर्ट मांगी है.

Update: 2025-12-22 06:31 GMT
Click the Play button to listen to article

एयर इंडिया के एक विमान को उड़ान भरने के थोड़ी देर के बाद ही वापस दिल्ली लौटना पड़ा. ये विमान दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरा था. एयर इंडिया ने इसकी जानकारी दी है.

उड़ान संख्या AI-887 ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियातन दिल्ली वापस लौटने का फैसला किया. DGCA के एक सूत्र के मुताबिक, टेक-ऑफ के बाद फ्लैप हटाते समय विमान के दाहिने इंजन में ऑयल प्रेशर कम पाया गया. कुछ ही देर में इंजन का ऑयल प्रेशर पूरी तरह शून्य हो गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. एयर इंडिया ने कहा कि पहले के रिकॉर्ड में ऑयल खपत से जुड़ी कोई गड़बड़ी नहीं मिली थी.

एयर इंडिया के मुताबिक, यह फैसला तय मानक प्रक्रियाओं के तहत लिया गया. विमान ने सुरक्षित रूप से दिल्ली में लैंडिंग की और सभी यात्री व क्रू सदस्य सामान्य तरीके से बाहर निकल आए. यह घटना सुबह करीब 6.30 बजे टेक-ऑफ के कुछ समय बाद हुई. बोइंग 777-300ER विमान से संचालित यह उड़ान करीब एक घंटे तक हवा में रही.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस घटना का संज्ञान लिया है और एयर इंडिया से पूरी रिपोर्ट मांगी है. DGCA को विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. एयरलाइन ने बताया कि विमान की जरूरी तकनीकी जांच की जा रही है और यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं.

Tags:    

Similar News