बजट से पहले शेयर मार्केट में बहार, इन पांच शेयर्स में दिखी तेजी
जुलाई के महीने में आम बजट 2024 पेश किया जाएगा. उससे पहले शेयर बाजार ने आज निवेशकों को खुश कर दिया. बाजार खुलते ही सेंसेक्स ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया.
Share Market News: मंगलवार को शेयर बाजार जब खुला तो निवेशकों के चेहरे खिल उठे. खुश होने की वजह भी रही. बजट से पहले सेंसेक्स और निफ्टी ने कमाल कर दिया. सेंसेक्स ने 77326 के प्वांइट को छू लिया. वहीं निफ्टी भी 23573 पर पहुंच गया.वैश्विक बाजारों में मजबूत रुझान, आईटी शेयरों में खरीदारी और ताजा विदेशी फंड प्रवाह की मदद से बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 प्रतिशत गिरकर 84.12 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।ईद-उल-अजहा के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे।लगातार तीसरे सत्र में बढ़त के साथ, बीएसई बेंचमार्क शुक्रवार को 181.87 अंक या 0.24 प्रतिशत चढ़कर 76,992.77 के नए समापन शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी 66.70 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 23,465.60 के रिकॉर्ड समापन शिखर पर पहुंच गया।