बाज़ार में भरा पड़ा है नकली घी, तो क्यों खरीदें ऐसा ''अमूल घी''
एक न्यूज़ चैनल ने अमूल का नकली घी बड़ी मात्र में बिकते हुए दिखाया, जिस पर कंपनी ने सफाई दी कि उनके ब्रांड का नकली घी बाज़ार में बिक रहा है, इसलिए कंपनी ने पैकिंग 3 साल पहले ही बदल दी थी.;
Amul Fake Ghee : अमूल एक ऐसा नाम है जिससे देश में लगभग हर कोई वाकिफ है. इसके डेरी प्रोडक्ट्स भी देश में बहुत बिकते हैं, लेकिन अब सवाल ये है कि इस ब्रांड का देसी घी क्यों खरीदा जाए, जब कंपनी ही ग्राहकों के प्रति ज़िम्मेदार नहीं है. ये सवाल इसलिए क्योंकि बाजार में बड़ी मात्र में इस ब्रांड का नकली घी बिक रहा है. इससे भी ज्यादा हैरानी इस बात की है कि कंपनी इस बात से बहुत अच्छी तरह से वाकिफ है लेकिन इसके बावजूद वो तब तक चुप रही जब तक की एक न्यूज़ चैनल में बाज़ार में अमूल ब्रांड के नकली घी की बिक्री धड़ल्ले से होती हुई नहीं दिखा दी. जब न्यूज़ चैनल पर ये खबर आई तो कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक चेतावनी जारी कि कंपनी के नाम पर नकली घी बिक रहा है और असली नकली का फर्क भी बताया. जब कंपनी को इस बात की जानकारी पहले से ही है तो फिर अपने ग्राहकों को सचेत क्यों नहीं किया? अगर कंपनी का रवैया ऐसा है तो फिर ग्राहक भी अमूल का घी क्यों खरीदें?