शेयर बाज़ार आल टाइम हाई पर हुआ बंद , नरेंद्र मोदी के फिर प्रधनमंत्री के लिए चुने जाने के बाद दिखी तेजी

प्रधानमंत्री फिर से मोदी की घोषणा के बाद सेंसेक्स 2% से ज्यादा उछला, रिकॉर्ड 76,795 पर हुआ बंद. लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले के स्तर को पार किया, निफ्टी भी बढ़त के साथ 23,290 पर हुआ बंद

Update: 2024-06-07 14:10 GMT

Stock Market Update: शेयर बाज़ार शुक्रवार को रिकॉर्ड पॉइंट पर बंद हुआ. इसके पीछे की दो वजह मानी जा रही हैं, एक नरेन्द्र मोदी का फिर से प्रधानमंत्री के तौर पर चुना जाणा और दूसरा भारतीय रिज़र्व बैंक(आरबीआई) द्वारा शुक्रवर को पालिसी रेट्स यानि नीतिगत दरों को 6.5% पर अपरिवर्तित रखने की घोषणा करना. इसके बाद देश के शेयर बाज़ारों में दिन भर तेजी का रुख रहा और अपने आल टाइम हाई पर पहुँचते हुए बंद हुआ.

शुक्रवार की बात करें तो उक्त दो घटनाक्रमों के चलते बीएसई सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, वहीं, निफ्टी में भी कारोबार के दौरान लगभग 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली, जो 23,320 के स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 468 अंक की बढ़त के साथ 23,290 के स्तर पर बंद हुआ. जो कि निफ्टी का ऑलटाइम क्लोजिंग हाई रहा है.



क्या है एक्सपर्ट का कहना

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि आज पहले आरबीआई एमपीसी की बैठक में, ब्याज दर को अपरिवर्तित रखा गया, जो अपेक्षित भी था. साथ ही अमेरिका के बेरोजगारी दावों का डेटा 2,29,000 आया, जो अपेक्षित 2,20,000 से थोड़ा ज्यादा था.


सेंसेक्स के सभी 30 शयेरों में रही तेजी 

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही. महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 5.83% चढ़ा है. वहीं आईटी कंपनी विप्रो और टेक महिंद्रा में करीब 5% की तेजी रही. टाटा स्टील, इंफोसिस और भारती एयरटेल के शेयर करीब 4% चढ़े हैं.


रिजर्व बैंक के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान ने कर दी बाजार की ग्रोथ

भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7% से बढ़ाकर 7.2% कर दिया है. वहीं महंगाई दर का अनुमान को 4.5% पर बरकरार रखा है. आरबीआई गवर्नर ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी(एमपीसी) की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए ये अनुमान जारी किए.

गुरूवार को भी बाजार में रही थी बढ़त

आज तो बाजार में बढ़त देखी ही गयी लेकिन गुरूवार यानी 6 जून को भी सेंसेक्स 692 अंक की तेजी के साथ 75,074 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 201 अंक की बढ़त रही थी, ये 22,821 के स्तर पर बंद हुआ था. अगर हम मिडकैप इंडेक्स  और स्मालकैप इंडेक्स की बात करें तो इनमें क्रमश: 2.28% और 3.06% की तेजी रही थी.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में बढ़त और 7 में गिरावट रही थीं. सबसे ज्यादा तेजी टेक्नोलॉजी, सरकारी बैंक और रियल्टी शेयरों में रही थी. टेक महिंद्रा का शेयर टॉप गेनर रहा, जो 4.43 % चढ़कर 1,323 रुपए पर बंद हुआ. अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे.


Tags:    

Similar News