एग्जिट पोल में मोदी 3.0 को देख ख़ुशी से उछला शेयर बाज़ार, सेंसेक्स ने लगायी 2 हजार की उछाल

प्री-ओपनिंग सेशन में देखने को मिली दमदार शुरुआत , अडाणी ग्रुप के शेयर भी आल टाइम हाई

Update: 2024-06-03 05:35 GMT

Stock Exchange update: लोकसभा चुनाव के एग्जेक्ट नतीजों से पहले आये एग्जिट पोल को देखने के बाद शेयर बाज़ार ने जबरदस्त छलांग लगायी है. सोमवार को दो दिन बाद मार्किट खुलती है. इस दौरान प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की दमदार शुरुआत हुई. सेंसेक्स 2622 अंक की तेजी के साथ 76,583 पर और निफ्टी 807 अंक की तेजी के साथ 23,338 पर पहुँच गया है. इस हिसाब से देखें तो सेंसेक्स में 3.55 प्रतिशत की और निफ्टी में 3.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली.

शेयर बाज़ार में उछाल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कारोबार की शुरुआत के बावजूद तेजी जारी है. जिसकी वजह से 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी का एनएसई निफ्टी अपने आल टाइम हाई पर पहुँच गए हैं. बीएसई सेंसेक्स के शुरुआती कारोबार में 3.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,777.58 अंक उछलकर 76,738.89 पर पहुँच गया है. वहीँ निफ्टी भी एनएसई निफ्टी 3.58 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 808 अंक उछल कर 23,338.70 पर पहुंच गया है.

इस दौरान सेंसेक्स की सबसे अच्छी बात ये देखने को मिल रही है कि सभी 30 कंपनियों के शेयर पॉजिटिव कारोबार कर रही हैं. सभी के निशान हरे नजर आ रहे हैं, जो शेयर बाज़ार में उछाल को दर्शा रहा है. इन कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है.


अडाणी ग्रुप के शेयर भी आल टाइम हाई पर

शेयर बाज़ार की तेजी का असर अडाणी ग्रुप के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है. अदाणी ग्रुप के शेयरों में आल टाइम हाई लेवल की रिकॉर्ड तेजी देखि गयी है. अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर शानदार बढ़त के साथ खुला. सुबह लगभग सवा नौ बजे कंपनी के शेयर में 6.70 प्रतिशत की तेजी से 228.65 के उछाल के साथ 3,640 अंक पर कारोबार कर रहे थे. कुछ ही देर बाद अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 3,725 के लेवल पर पहुंच गया, जो इसका ऑल टाइम हाई है.

पिछले सप्ताह हुई थी गिरावट

अगर बीते सप्ताह की बात करें तो सेंसेक्स में कुल 1,449 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली जबकि निफ्टी ने 426 अंकों की डुबकी लगायी थी. अंतिम कारोबार वाले दिन यानी शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स सेंसेक्स 75.71 अंक बढ़कर 73,961.31 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 42.05 अंक बढ़कर 22,530.70 अंक पर बंद हुआ था. 

Tags:    

Similar News