टाटा की कंपनी में निवेश का मौका, 6 अक्टूबर को खुलेगा IPO, 310-326 रुपये प्राइस बैंड फिक्स
टाटा कैपिटल ने आईपीओ का जो प्राइस बैंड फिक्स किया है अनलिस्टेड मार्केट में ट्रेड कर स्टॉक से 50 फीसदी नीचे है.
टाटा ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी टाटा कैपिटल का महा-आईपीओ 6 अक्टूबर से खुलने जा रहा है और निवेशक 8 अक्टूबर तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. टाटा कैपिटल आईपीओ के जरिए 15,500 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. कंपनी ने प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है. टाटा कैपिटल ने 310-326 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया ह जो कि हाल ही में लॉन्च किए गए राइट्स इश्यू प्राइस से कम है.
310-326 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड
टाटा कैपिटल ने आईपीओ का जो प्राइस बैंड फिक्स किया है अनलिस्टेड मार्केट में ट्रेड कर स्टॉक से 50 फीसदी नीचे है. अनलिस्टेड मार्केट में टाटा कैपिटल का स्टॉक 735 रुपये का ट्रेड पर कारोबार कर रहा है. लेकिन कंपनी ने निवेशकों को लुभाने के मकसद से 310-326 रुपये प्रति शेयर इश्यू प्राइस तय किया है. टाटा कैपिटल ने जुलाई 2025 में 343 रुपये के प्राइस पर राइट्स इश्यू में पैसे जुटाये थे. ये भी माना जा रहा है कि शेयर बाजार में जारी उठापटक और बिकवाली के चलते भी निवेशकों को लुभाने के मकसद से आईपीओ प्राइस अनलिस्टेड प्राइस से नीचे तय किया है. अप्रैल 2025 में टाटा कैपिटल का स्टॉक अनलिस्टेड मार्केट में 1125 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
स्टॉक मार्केट के इतिहास का दूसरा बड़ा IPO
टाटा कैपिटल का आईपीओ 2024 के अक्टूबर में लॉन्च हुए हुंडई मोटर इंडिया के 27,870 करोड़ रुपये के आईपीओ के बाद दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ है और 2025 का सबसे बड़ा.एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 3 अक्टूबर को खुलेगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए करीब 210 मिलियन नई इक्विटी शेयर जारी करेगी, जबकि मौजूदा शेयरधारक 265.8 मिलियन शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचेंगे. आईपीओ के बाद भी टाटा संस कंपनी का मुख्य शेयरधारक बना रहेगा. अन्य निवेशकों में इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) और टाटा समूह की अन्य कंपनियाँ जैसे TMF होल्डिंग्स, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन, टाटा मोटर्स, टाटा केमिकल्स और टाटा पावर शामिल हैं.
इस इश्यू के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटी, एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन, HSBC सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, IIFL कैपिटल, बीएनपी परिबास, एसबीआई कैपिटल और एचडीएफसी बैंक लीड मैनेजर होंगे.