नरम तेवर के बाद भी इस कंपनी ने किया कमाल, निवेशकों ने छापे हजारों करोड़
शेयर बाजार में गिरावट का सबसे अधिक असर रिलायंस पर नजर आया। हालांकि टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने ना सिर्फ कमाल किया बल्कि उसके निवेशकों को भी फायदा हुआ;
TCS News: इस हफ्ते शेयर बाजार का रुख कभी नरम तो कभी गरम रहा। कुछ कंपनियों को नुकसान तो कुछ को फायदा भी हुआ निवेशक को कुछ जगहों पर निराश होना पड़ा तो कमाई भी हुई। इस उतार चढ़ाव में जहां रिलायंस को झटका लगा वहीं टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने तो कमाल कर दिया। टीसीएस ने ना सिर्फ अपनी झोली बल्कि निवेशकों को भी निराश नहीं किया।गिरते हुए बाजार में निवेशकों को मालामाल बनाने में टीसीएस रही. TCS Market Cap बढ़कर 14,99,697.28 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह निवेशकों ने महज पांच कारोबारी दिनों में ही 57,744.68 रुपये छाप डाले।
आईटी दिग्गज इंफोसिस के बाजार भाव (Infosys Market Value) में 28,838.95 करोड़ रुपये का उछाल आया और उसकी वजह से अब वैल्यू और ये बढ़कर 7,60,281.13 करोड़ रुपये हो गई. SBI भी अपने निवेशकों को फायदा कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में है और 19,812.65 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ इसका मार्केट कैप 7,52,568.58 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक( HDFC Bank ंकाप) भी 14,678.09 करोड़ रुपये उछलकर 13,40,754.74 करोड़ रुपये हो गया.