मणिपुर की तस्वीर थोड़ी अलग
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा कहते हैं, "मणिपुर में लगातार जो स्थिति बन रही है, वो जटिल है क्योंकि यहाँ अलग-अलग समुदाय के लोग हैं और एक तरह से इतिहास ने भी मणिपुर में कई अलग-अलग स्तरों पर संघर्षों को जन्म दिया है। इसलिए मौजूदा स्थिति भी काफी जटिल हो गई है। मेरा मानना है कि भारत सरकार को इसमें हस्तक्षेप करने की ज़रूरत है, जहाँ हम यहाँ एक राजनीतिक समाधान लेकर आएँ, जहाँ हम हर समुदाय से एक तरह से विश्वास लेकर आएँ ताकि हम सबको एक मंच पर ला सकें और तय कर सकें कि आगे कैसे बढ़ना है। ये सोच, ये मंच और ये अनुकूल माहौल लाना बहुत ज़रूरी है और मेरा मानना है कि भारत सरकार के अलावा कोई और ये नहीं कर पाएगा...
Update: 2024-09-11 00:59 GMT