PM मोदी ने की CJI डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा, देखें VIDEO
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
11th September Live News Updates: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
Haryana Elections: बीजेपी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सूची के तहत रोहताश जांगड़ा सिरसा से चुनाव लड़ेंगे. कंवर सिंह यादव महेंद्रगढ़ से और सतीश फागना फरीदाबाद एनआईटी से चुनाव लड़ेंगे.
Haryana elections | BJP releases its third list of candidates.
— ANI (@ANI) September 11, 2024
Rohtash Jangra to contest from Sirsa. Kanwar Singh Yadav to contest from Mahendragarh and Satish Fagna to contest from Faridabad NIT pic.twitter.com/qYY4oQw5Us
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में CJI डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणपति पूजा में भाग लिया. एक वीडियो में चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास को अपने घर पर मोदी का स्वागत करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद मोदी को उनके आवास पर पूजा करते हुए देखा गया.
#WATCH | PM Narendra Modi attended the Ganesh Puja celebrations at the residence of Chief Justice of India DY Chandrachud, in Delhi. pic.twitter.com/VqHsuobqh6
— ANI (@ANI) September 11, 2024
तिहाड़ से बाहर आए इंजीनियर राशिद, मोदी नीतियों के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ने का किया ऐलान
बारामुल्ला लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद बुधवार (11 सितंबर) को तिहाड़ जेल से बाहर आए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के खिलाफ “अपनी आखिरी सांस तक” लड़ने की कसम खाई. राशिद को एक दिन पहले ही नई दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दी थी, ताकि वह आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में प्रचार कर सकें.
डॉक्टरों की कमी को लेकर सौरभ भारद्वाज की एलजी के साथ मीटिंग, कहा- जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डॉक्टरों की भर्ती के मुद्दे पर एलजी वीके सक्सेना के साथ अपनी बैठक पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी और नए अस्पतालों के लिए पदों का सृजन नहीं होने का मुद्दा बार-बार उठाया है. आज यह निर्णय लिया गया है कि जो अस्पताल आने वाले 1-2 सालों में बनकर तैयार हो जाएंगे, उन अस्पतालों के लिए पदों के सृजन का काम अगले सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा.
#WATCH | On his meeting with LG VK Saxena on recruitment of doctors in Delhi govt-run hospitals, Delhi minister Saurabh Bharadwaj says "We have repeatedly raised the issue of crisis of doctors in the hospitals, and that posts have not been created for new hospitals...It has been… pic.twitter.com/Ypo6QJ0oHo
— ANI (@ANI) September 11, 2024
पिता के निधन पर मलाइका का सोशल मीडिया पर पोस्ट, कहा- गहरे सदमे में है परिवार
अभिनेत्री-मॉडल मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि हमें अपने प्यारे पिता अनिल मेहता के निधन की घोषणा करते हुए गहरा दुख हो रहा है. वह एक सज्जन आत्मा, एक समर्पित दादा, एक प्यारे पति और हमारे सबसे अच्छे दोस्त थे. हमारा परिवार इस नुकसान से गहरे सदमे में है और हम इस कठिन समय के दौरान मीडिया और शुभचिंतकों से गोपनीयता का अनुरोध करते हैं. हम आपकी समझ, समर्थन और सम्मान की सराहना करते हैं.
Actress-model Malaika Arora posts on her social media handle Instagram "We are deeply saddened to announce the passing of our dear father, Anil Mehta. He was a gentle soul, a devoted grandfather, a loving husband, and our best friend. Our family is in deep shock by this loss, and… pic.twitter.com/WEbmSAh6KW
— ANI (@ANI) September 11, 2024
बीजेपी को हराने के लिए सबको होना होगा एकजुट: फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को भाजपा और उन लोगों को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए, जिन्हें चुनाव में भाग लेने के लिए जेलों से रिहा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन आसान नहीं था. लेकिन जम्मू-कश्मीर की पहचान बचाने के लिए यह जरूरी था.
कोलकाता महिला ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करने के लिए तैयार हैं. लेकिन वे अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे, जिनमें शीर्ष स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग भी शामिल है. बता दें कि काम पर लौटने के निर्देश देने वाले सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए डॉक्टर 9 अगस्त को कोलकाता के स्वास्थ्य सचिवालय के बाहर विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं.
पेरिस ओलंपिक के दौरान पीटी उषा के साथ फोटो बिना सहमति के लिए गए थे: विनेश फोगाट
हाल ही में राजनीति में कदम रखकर सबको चौंका देने वाली पहलवान विनेश फोगाट ने आरोप लगाया है कि पेरिस ओलंपिक के दौरान ओलंपिक संघ (आईओए) की प्रमुख पीटी उषा के साथ उनकी तस्वीर उनकी सहमति के बिना ली गई थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि आईओए ने उनकी मदद के लिए कुछ भी नहीं किया.
संसद सुरक्षा भंग मामला: कोर्ट ने आरोपी नीलम आजाद की जमानत याचिका की खारिज
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संसद सुरक्षा भंग मामले में आरोपी नीलम आजाद की जमानत याचिका खारिज कर दी है. जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि यह मानने के लिए पर्याप्त उचित आधार हैं कि आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोप प्रथम दृष्टया सत्य हैं. इसलिए, यह कोर्ट आरोपी को नियमित जमानत देने के लिए उपयुक्त मामला नहीं मानता.
Patiala House Court of Delhi dismisses the bail plea of Neelam Azad, an accused in the Parliament security breach case.
— ANI (@ANI) September 11, 2024
While dismissing the bail plea, the court said there are sufficient reasonable grounds for believing that the allegations made against the accused are prima…
सेना के विशेष बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार कठुआ जिले में एक अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभियान जारी है. अभियान में सेना की 1 पैरा, 22 गढ़वाल राइफल्स और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस का विशेष अभियान समूह (एसओजी) शामिल हैं.