स्कूल मर्जर के मुद्दे पर विधानसभा में बेसिक शिक्षा... ... सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 वर्ष पुरानी डीजल कारों पर नहीं होगी कोई कार्रवाई

स्कूल मर्जर के मुद्दे पर विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह का ने कहा कि कोई विद्यालय बंद नहीं किया जा रहा।एक भी विद्यालय नहीं बंद किया गया है।सिर्फ़ नियम यह बदला गया कि एक किलोमीटर के दायरे में अगर दो तीन विद्यालय संचालित हैं और उनमें से किसी विद्यालय में बच्चों कीसंख्या 50 से कम है तो उनको एक किलोमीटर के दायरे में ही दूसरे विद्यालय से मर्ज करके एक विद्यालय बनाया गया।इसमें किसी भी बच्चे जो पहुँचने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

संदीप सिंह ने कहा कि जो भवन खाली हुए हैं उनमें प्री-प्राइमरी यानि play school चलाया जाएगा। विपक्ष ने सिर्फ़ इस मुद्दे कर राजनीति की और आमजन को भ्रमित करने का काम किया।इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के सदस्यों का हंगामा जारी

स्कूल मर्जर के मुद्दे पर विधानसभा में यूपी सरकार की ओर से यह बयान दिया गया

Update: 2025-08-12 08:09 GMT

Linked news