कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल... ... भारत को झटका, विनेश फोगाट की अपील खारिज, टूटी सिल्वर मेडल की उम्मीद
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि जो भयानक त्रासदी हुई, उसने हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है. यह पूरे बंगाल के लिए शर्म की बात है, भारत के लिए शर्म की बात है, मानवता के लिए शर्म की बात है. यह पहली बार नहीं हुआ है. हाल के दिनों में, हमने सड़कों पर महिलाओं पर अत्याचार, सड़क पर एक महिला को निर्वस्त्र करना, सड़क पर कोड़े मारना, सार्वजनिक रूप से कोड़े मारना देखा है. ये सब बंगाल राज्य में बार-बार हो रहा है. इन अत्याचारों के खिलाफ सभी को मिलकर कार्रवाई करनी चाहिए. इसे खत्म करना होगा. सरकार को कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी, हमें बंगाल को महिलाओं के रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने में सक्षम होना चाहिए.
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | West Bengal Governor CV Ananda Bose says "The horrible tragedy which took place in RG Kar Hospital should shake our conscience. A shame to the entire Bengal, a shame to India, a shame to humanity. This is not the… pic.twitter.com/xPfM1MFbZo
— ANI (@ANI) August 14, 2024