भारत को झटका, विनेश फोगाट की अपील खारिज, टूटी सिल्वर मेडल की उम्मीद
देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।;
14th August News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे जिसका आपसे सीधा सरोकार है।
जश्न की तैयारियां शुरू, पीएम मोदी फहराएंगे लाल किले पर तिरंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे. इस वर्ष के समारोह का विषय 'विकसित भारत @ 2047' है. इसका उद्देश्य देश को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य की ओर अग्रसर करना है. इस वर्ष समारोह में भाग लेने के लिए युवाओं, आदिवासी समुदायों, किसानों, महिलाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों सहित भारतीय समाज के विविध वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 6,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.
राष्ट्रपति ने किया वीरता पुरस्कारों का ऐलान, 4 कीर्ति और 18 शौर्य चक्र को भी दी मंजूरी
78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए 103 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी. इनमें चार कीर्ति चक्र और 18 शौर्य चक्र शामिल हैं, जो असाधारण साहस और धैर्य के लिए भारत का दूसरा और तीसरा सर्वोच्च शांतिकालीन पुरस्कार है.
भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार (14 अगस्त) को बताया कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट की ओलंपिक खेलों के फाइनल से अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के तदर्थ प्रभाग ने खारिज कर दिया है. बता दें कि पिछले सप्ताह महिलाओं के 50 किग्रा फ्रीस्टाइल फाइनल की सुबह वजन मापने के दौरान 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. एक बयान में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवान विनेश फोगट के यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के खिलाफ आवेदन को खारिज करने के CAS में एकमात्र मध्यस्थ के फैसले पर हैरानी और निराशा जाहिर की.
केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यवाहक प्रमुख राहुल नवीन को दो साल के लिए संघीय धन शोधन निरोधक एजेंसी का पूर्णकालिक निदेशक नियुक्त किया है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक आदेश में कहा गया कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राहुल नवीन, आईआरएस (आईटी:93074), विशेष निदेशक, ईडी को प्रवर्तन निदेशालय में प्रवर्तन निदेशक के रूप में दो साल की अवधि के लिए नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है, जो पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने के लिए तैयार है. यह सफलता किसानों और मजदूरों की कड़ी मेहनत, नीति निर्माताओं और उद्यमियों की दूरदर्शिता और देश के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है.
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि जो भयानक त्रासदी हुई, उसने हमारी अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है. यह पूरे बंगाल के लिए शर्म की बात है, भारत के लिए शर्म की बात है, मानवता के लिए शर्म की बात है. यह पहली बार नहीं हुआ है. हाल के दिनों में, हमने सड़कों पर महिलाओं पर अत्याचार, सड़क पर एक महिला को निर्वस्त्र करना, सड़क पर कोड़े मारना, सार्वजनिक रूप से कोड़े मारना देखा है. ये सब बंगाल राज्य में बार-बार हो रहा है. इन अत्याचारों के खिलाफ सभी को मिलकर कार्रवाई करनी चाहिए. इसे खत्म करना होगा. सरकार को कानून और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी लेनी होगी, हमें बंगाल को महिलाओं के रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान बनाने में सक्षम होना चाहिए.
#WATCH | RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | West Bengal Governor CV Ananda Bose says "The horrible tragedy which took place in RG Kar Hospital should shake our conscience. A shame to the entire Bengal, a shame to India, a shame to humanity. This is not the… pic.twitter.com/xPfM1MFbZo
— ANI (@ANI) August 14, 2024
स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली की सिक्योरिटी हुई टाइट
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डॉग स्क्वॉड की मदद से सुरक्षा बल आईजीआई एयरपोर्ट टी3 पर वाहनों की जांच कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: Security heightened across the national capital ahead of Independence Day.
— ANI (@ANI) August 14, 2024
Security forces with the help of a dog squad carry out checks of vehicles at IGI Airport T3 pic.twitter.com/1GX8Vem3zf
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी में मेरी भूमिका पार्टी नेताओं से बात करने के बाद तय होती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसे तय करते हैं. अभी पार्टी नेताओं से बात करने के बाद यह तय हुआ है कि मैं गली-गली लोगों के बीच जाऊंगा. पदयात्रा करूंगा. मुझे किसी पद की लालसा नहीं है.
#WATCH | Former Delhi Dy CM Manish Sisodia says, "My role in the party is decided after talking to the party leaders, Chief Minister Arvind Kejriwal decides it. Right now, after talking to the party leaders, it has been decided that I will go among the people in every street. I… pic.twitter.com/tHdeu4SEWz
— ANI (@ANI) August 14, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम को मिला नया गेंदबाजी कोच
भारतीय क्रिकेट टीम को नया बॉलिंग कोच मिल गया है. BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. मोर्ने मोर्केल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपना कार्यभार संभालेंगे.