समृद्ध भारत हो मन्त्र

कोटि कोटि लोगों के संकल्प और पुरुषार्थ से हमारा भारत समृद्ध भारत हो सकता है. इसलिए मै आज बार बार आग्रह करता हूँ कि इस मन्त्र को आगे कीजिये. हम सैम मिलकर के लोकल फॉर वोकल को आगे बढाए. भारत के नागरिक के पसीने और मिटटी की महक हो, ऐसा ही सामान खरीदें.

Update: 2025-08-15 02:51 GMT

Linked news