प्रधानमंत्री मोदी ने फेहराया तिरंगा, आसमान में लहराया ऑपरेशन सिन्दूर का झंडा
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सभी देश वासियों को शुभकामनाएं और संबोधन देने के लिए अब से कुछ देर बाद प्रधानमंत्री मोदी लाल किला पहुंचेंगे. इस राष्ट्रिय पर्व पर लाल किले की अभेद सुरक्षा की गयी है ताकि परिंदा भी पर न मार सके.
देश के किसान को देश में बना फ़र्टिलाइज़र मिले. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. हम देश में ईवी की बैटरी बनायेंगे.
आज दुनिया में सोशल मीडिया हो या यूपीआई का प्लेटफार्म, भारत इन सभी जगहों पर अच्छा है. भारत के युवाओं से मैं आवाहन कर रहा हूँ कि वे तकनीक में आत्मनिर्भर बनें.
भारत का अपना फाइटर जेट इंजन हो. ये समय की मांग है और युवाओं से आवाहन है. हमारा देश फार्मा में बहुत आगे है. ऐसी दवा विकसित हो, जिसका साइड इफ़ेक्ट न हो.
हम गगन यान की तैयारी कर रहे हैं. देश के 300 से ज्यादा स्टार्टअप स्पेस सेक्टर पर काम कर रहे हैं. ये है हमारे देश के नौजवानों की ताकत. स्पेस तक पहुँचने के लिए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है भारत.
भारत उर्जा को खोजने के लिए अब समुद्र में खोज शुरू करने जा रहा है. नेशनल क्रिटिकल मिशन भारत ने लांच किया है. 1200 से अधिक स्थानों पर खोज चल रही है.
इसी वर्ष के आखिर तक भारत निर्मित चिप बाज़ार में होगी. हमें उर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाना जरुरी है. सोलर एनर्जी पिछले दस सालों में 30 गुना बढ़ गयी है.
भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर भी काम कर कर रहा है. 10 नए रिएक्टर पर काम चल रहा है.
ये सदी तकनीक की सदी है. तकनीक पर जीत पाने वाले देश तरक्की पर पहुँच गए.
उदाहरण के तौर पर सेमी कंडक्टर को देख लें.
हमारे देश में 50 से 60 साल पहले सेमी कंडक्टर पर फैक्ट्री लगाने की फाइल शुरू हुई लेकिन वो लटक गयीं, अटक गयी और भटक गयी.
सेमी कंडक्टर के विचार की ही भ्रूण हत्या हो गयी.
अगर हम आत्म निर्भर न होते तो ऑपरेशन सिन्दूर क्या सफल हो पाता? हमारी सेना आत्मनिर्भर थी, इसलिए उसने ऑपरेशन सिन्दूर में सफलता पायी.
जो दूसरों पर ज्यादा निर्भर रहता है, उसकी आज़ादी पर खतरा मंडराता है. ये आदत खतरे से खाली नहीं. इसलिए आत्म निर्भर होने के लिए जागरूक रहना पड़ता है. ये नाता सिर्फ आयात और निर्यात तक सिमित नहीं.
आत्मनिर्भरता का नाता, हमारे समर्थ से जुड़ा है. हमारे समर्थ को बचाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होने के लिए अनिवार्य.
सिंधू समझौते ने पिछले कई दशकों से देश के किसानों को नुक्सान उठाना पड़ा. किसान हित में, राष्ट्र हित में ये समझौता हमें मंजूर नहीं.