लाल रंग से रंगे इलाकों में विकास का झंडा फेहरा दिया
राष्ट्र की सुरक्षा पर पिछले 11 वर्षों से हमने काम किया है. बदलाव लाये हैं. नक्सालवाद, माओवाद के चलते देश के कई इलाकों में नुक्सान हुआ था. सबसे ज्यादा नुक्सान आदिवासी लोगों को हुआ. कभी 125 जिलों में नक्सलवाद अपनी जड़े जमा चुका था. आज हम इस आंकड़े को 20 पर ले आये हैं. एक जमाना था जब बक्सर को याद करते ही नक्सालवाद माओवाद जहन में आता था, लेकिन आज वहां के बच्चे ओलिंपिक की तयारी कर रहे हैं.
Update: 2025-08-15 03:33 GMT