मिशन सुदर्शन चक्र
महाभारत की लडाई में श्री कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र से सूर्य के प्रकाश को रोक दिया था. तब अर्जुन अपनी प्रतिज्ञा को पूर्ण कर पाए. देश मिशन सुदर्शन चक्र शुरू करेगा. दुश्मन पर हिट बैक करेगा. इस मिशन के लिए हमने मूलभूत बातें तय की है. सुदर्शन चक्र बहुत सटीक था, इसलिए हम इस मिशन में अपने मिशन और ताकत को सटीक बनाने में जुटे हैं.
Update: 2025-08-15 03:47 GMT