लाल किले की प्राचीर से मोदी बोले समय को मोड़ देने का भी यही समय है, सही समय है
महात्मा ज्योतिबाफुले का 200वां जयंती समारोह
महात्मा ज्योतिबाफुले का 200वां जयंती समारोह का आरंभ करने जा रहे हैं. पिछड़ों को प्राथमिकता देने के लिए सरकार कार्यरत है. रेहड़ी पटरी वाले हों या हाथ के हुनर वाले हों, हमारी सरकार सबको प्राथमिकता देना चाहते हैं.
सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए
गरीबी क्या होती या ये मैं जानता हूँ. सरकार में भी रहा हूँ, इसलिए मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइल में नहीं बल्कि सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए. सरकार गरीब, दलित, शोषित, वंचित के लिए होनी चाहिए.
100 जिलों के किसानों का मदद देने का अभियान चलाया. PM धन धान्य कृषि योजना के माध्यम से ऐसे किसानों की मदद की गयी, जिनको मदद की अति आवश्यकता थी.
देश के किसान की मेहनत रंग ला रही है
भारत के किसानों की मेहनत रंग ला रही है. किसानों ने पिछले साल में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. आज भारत दूध, डाल, जुटे जैसे उत्पादों में प्रथम स्थान पर है. मेरे देश के किसान, आज वो दुनिया के बाज़ार में अपना उत्पाद बेच रहे हैं.
छोटे किसान, पशु पालक आदि तक नीतियों का लाभ पहुँचाया जा रहा है.
दो करोड़ महिलायें लखपति बनी
हमारे देश की महिलाएं बढती अर्थव्यवस्था की लाभार्थी नारी है और अर्थव्यवस्था में भी नारी का योगदान है. गर्व के साथ नारी देश की विकास यात्रा में कंधे से कन्धा मिला कर चल रही है. नमो ड्रोन दीदी.
हमने ३ करोड़ महिलों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया था. आज मै ख़ुशी से बताना चाहता हूँ दो करोड़ महिलायें लखपति दीदी बन चुकी हैं.
दिवाली पर देश के लोगों को बढ़ा तोहफा
आठ साल के बाद गस्त का रिव्यु किया जा रहा है. अब नेक्स्ट जनरेशन GST रिफार्म करने जा रहे हैं.
अनावश्यक कानून की देश में जरुरत नहीं.
लकीर को छोटी करने में उर्जा न खपायें
पीएम मोदी ने कहा कि किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है. हमको पूरी ऊर्जा के साथ अपनी लकीर लंबी करनी है.
स्वदेशी को दिया जाए बढ़ावा
व्यापारियों की भी ज़िम्मेदारी है, जो स्वदेशी को बढ़ावा दें. देश के दुकानदार सामने आयें और स्वदेशी को आगे बढ़ाएं. मज़बूरी में नहीं बल्कि मजबूती से आगे बढायें.
समृद्ध भारत हो मन्त्र
कोटि कोटि लोगों के संकल्प और पुरुषार्थ से हमारा भारत समृद्ध भारत हो सकता है. इसलिए मै आज बार बार आग्रह करता हूँ कि इस मन्त्र को आगे कीजिये. हम सैम मिलकर के लोकल फॉर वोकल को आगे बढाए. भारत के नागरिक के पसीने और मिटटी की महक हो, ऐसा ही सामान खरीदें.