लाल किले की प्राचीर से मोदी बोले समय को मोड़ देने का भी यही समय है, सही समय है

Update: 2025-08-15 01:01 GMT
Live Updates - Page 2
2025-08-15 03:22 GMT

महात्मा ज्योतिबाफुले का 200वां जयंती समारोह

महात्मा ज्योतिबाफुले का 200वां जयंती समारोह का आरंभ करने जा रहे हैं. पिछड़ों को प्राथमिकता देने के लिए सरकार कार्यरत है. रेहड़ी पटरी वाले हों या हाथ  के हुनर वाले हों, हमारी सरकार सबको प्राथमिकता देना चाहते हैं. 

2025-08-15 03:16 GMT

सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए

गरीबी क्या होती या ये मैं जानता हूँ. सरकार में भी रहा हूँ, इसलिए मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइल में नहीं बल्कि सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए. सरकार गरीब, दलित, शोषित, वंचित के लिए होनी चाहिए. 

2025-08-15 03:14 GMT

100 जिलों के किसानों का मदद देने का अभियान चलाया. PM धन धान्य कृषि योजना के माध्यम से ऐसे किसानों की मदद की गयी, जिनको मदद की अति आवश्यकता थी.

2025-08-15 03:12 GMT

देश के किसान की मेहनत रंग ला रही है

भारत के किसानों की मेहनत रंग ला रही है. किसानों ने पिछले साल में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. आज भारत दूध, डाल, जुटे जैसे उत्पादों में प्रथम स्थान पर है. मेरे देश के किसान, आज वो दुनिया के बाज़ार में अपना उत्पाद बेच रहे हैं.

छोटे किसान, पशु पालक आदि तक नीतियों का लाभ पहुँचाया जा रहा है. 

2025-08-15 03:10 GMT

दो करोड़ महिलायें लखपति बनी

हमारे देश की महिलाएं बढती अर्थव्यवस्था की लाभार्थी नारी है और अर्थव्यवस्था में भी नारी का योगदान है. गर्व के साथ नारी देश की विकास यात्रा में कंधे से कन्धा मिला कर चल रही है. नमो ड्रोन दीदी. 

हमने ३ करोड़ महिलों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया था. आज मै ख़ुशी से बताना चाहता हूँ दो करोड़ महिलायें लखपति दीदी बन चुकी हैं.

2025-08-15 03:02 GMT

दिवाली पर देश के लोगों को बढ़ा तोहफा

आठ साल के बाद गस्त का रिव्यु किया जा रहा है. अब नेक्स्ट जनरेशन GST रिफार्म करने जा रहे हैं. 

2025-08-15 02:59 GMT

अनावश्यक कानून की देश में जरुरत नहीं. 

2025-08-15 02:57 GMT

लकीर को छोटी करने में उर्जा न खपायें

पीएम मोदी ने कहा कि किसी दूसरे की लकीर छोटी करने के लिए अपनी ऊर्जा नहीं खपानी है. हमको पूरी ऊर्जा के साथ अपनी लकीर लंबी करनी है. 

2025-08-15 02:52 GMT

स्वदेशी को दिया जाए बढ़ावा

व्यापारियों की भी ज़िम्मेदारी है, जो स्वदेशी को बढ़ावा दें. देश के दुकानदार सामने आयें और स्वदेशी को आगे बढ़ाएं. मज़बूरी में नहीं बल्कि मजबूती से आगे बढायें.

2025-08-15 02:51 GMT

समृद्ध भारत हो मन्त्र

कोटि कोटि लोगों के संकल्प और पुरुषार्थ से हमारा भारत समृद्ध भारत हो सकता है. इसलिए मै आज बार बार आग्रह करता हूँ कि इस मन्त्र को आगे कीजिये. हम सैम मिलकर के लोकल फॉर वोकल को आगे बढाए. भारत के नागरिक के पसीने और मिटटी की महक हो, ऐसा ही सामान खरीदें.

Tags:    

Similar News