लाल किले की प्राचीर से मोदी बोले समय को मोड़ देने का भी यही समय है, सही समय है

Update: 2025-08-15 01:01 GMT
Live Updates - Page 3
2025-08-15 02:49 GMT

नेशनल मैन्युफैक्चरिंग पर तेजी से काम हो रहा है

देश का MSME सेक्टर देश में काफी काम कर रहा है. हमें विश्व बाज़ार में अपने सामर्थ का लोहा मनवाना है. हमारी गुणवत्ता सबसे ज्यादा हो. प्रोडक्शन की कॉस्ट कैसे कम हो इस पर ध्यान दें. हमें 'दाम कम, दम ज्यादा' इस मन्त्र के साथ काम करना है.  

2025-08-15 02:46 GMT

खिलौने एक्सपोर्ट करने लग गया है

हमारा देश जो पहले खिलौने इम्पोर्ट करता था, वो अब एक्सपोर्ट करने लगा है. यानी हमारे देश के नौजवानों में सामर्थ्य है. युवा अपने आईडिया को मरने मत देना. देश रुकना नहीं चाहता. कहीं कोई बदलाव चाहिए तो मुझे बताइए. ये आगे बढ़ने का अवसर है. 

2025-08-15 02:43 GMT

देश में बने फ़र्टिलाइज़र

देश के किसान को देश में बना फ़र्टिलाइज़र मिले. इसके लिए हम काम कर रहे हैं. हम देश में ईवी की बैटरी बनायेंगे.

2025-08-15 02:42 GMT

साइबर सुरक्षा से AI तक सब मेक इन इंडिया हो

आज दुनिया में सोशल मीडिया हो या यूपीआई का प्लेटफार्म, भारत इन सभी जगहों पर अच्छा है. भारत के युवाओं से मैं आवाहन कर रहा हूँ कि वे तकनीक में आत्मनिर्भर बनें. 

2025-08-15 02:39 GMT

मोदी का आवाहन मेड इन इंडिया फाइटर जेट का इंजन हो

भारत का अपना फाइटर जेट इंजन हो. ये समय की मांग है और युवाओं से आवाहन है. हमारा देश फार्मा में बहुत आगे है. ऐसी दवा विकसित हो, जिसका साइड इफ़ेक्ट न हो.

2025-08-15 02:37 GMT

स्पेस पर भी जारी है काम

हम गगन यान की तैयारी कर रहे हैं. देश के 300 से ज्यादा स्टार्टअप स्पेस सेक्टर पर काम कर रहे हैं. ये है हमारे देश के नौजवानों की ताकत. स्पेस तक पहुँचने के लिए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है भारत.

2025-08-15 02:36 GMT

'नेशनल क्रिटिकल मिशन' उर्जा की खोज में समुद्र में जा रहा है भारत

भारत उर्जा को खोजने के लिए अब समुद्र में खोज शुरू करने जा रहा है. नेशनल क्रिटिकल मिशन भारत ने लांच किया है. 1200 से अधिक स्थानों पर खोज चल रही है.

2025-08-15 02:31 GMT

मेड इन इंडिया चिप इस वर्ष के अंत तक बाज़ार में होंगी

इसी वर्ष के आखिर तक भारत निर्मित चिप बाज़ार में होगी. हमें उर्जा के क्षेत्र में भारत को आत्म निर्भर बनाना जरुरी है. सोलर एनर्जी पिछले दस सालों में 30 गुना बढ़ गयी है.  

भारत न्यूक्लियर एनर्जी पर भी काम कर कर रहा है. 10 नए रिएक्टर पर काम चल रहा है.

2025-08-15 02:28 GMT

सेमीकंडक्टर 6 यूनिट जमीन पर उतर रहे हैं

ये सदी तकनीक की सदी है. तकनीक पर जीत पाने वाले देश तरक्की पर पहुँच गए. 

उदाहरण के तौर पर सेमी कंडक्टर को देख लें. 

हमारे देश में 50 से 60 साल पहले सेमी कंडक्टर पर फैक्ट्री लगाने की फाइल शुरू हुई लेकिन वो लटक गयीं, अटक गयी और भटक गयी.

सेमी कंडक्टर के विचार की ही भ्रूण हत्या हो गयी.

2025-08-15 02:25 GMT

ऑपरेशन सिन्दूर में दिखा आत्मनिर्भर का जादू

अगर हम आत्म निर्भर न होते तो ऑपरेशन सिन्दूर क्या सफल हो पाता? हमारी सेना आत्मनिर्भर थी, इसलिए उसने ऑपरेशन सिन्दूर में सफलता पायी.

Tags:    

Similar News