गडकरी का बड़ा ऐलान: टोल प्लाजा होंगे खत्म, बिना रुके कटेगा टोल
नेशनल हाईवे पर सीमलेस टोल सिस्टम लागू करने की तैयारी, ANPR तकनीक से नंबर प्लेट स्कैन होगी और सीधे खाते से कटेगा पैसा
By : The Federal
Update: 2025-12-18 12:55 GMT
Nitin Gadkari On Toll Plazas : देशभर में टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों से जल्द राहत मिलने वाली है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल व्यवस्था में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। दावा है कि आने वाले समय में टोल प्लाजा पर रुकने की जरुरत नहीं होगी।
लोकसभा में दिया बड़ा बयान
लोकसभा में एक सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार देश के सभी नेशनल हाईवे से पारंपरिक टोल नाके हटाने की दिशा में काम कर रही है। आने वाले समय में टोल प्लाजा पूरी तरह खत्म कर दिए जाएंगे।
सीमलेस ट्रैफिक प्लान पर काम
गडकरी ने बताया कि सरकार एक ऐसे सीमलेस ट्रैफिक सिस्टम पर काम कर रही है, जिसमें टोल देने के लिए वाहन चालकों को अपनी गाड़ी रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
80 किमी की रफ्तार से निकलेंगी गाड़ियां
नई व्यवस्था के तहत वाहन टोल पॉइंट से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर सकेंगे। वहां कोई बैरियर या नाका नहीं होगा, जो गाड़ियों को रोके।
ANPR तकनीक से होगी पहचान
टोल पॉइंट पर हाई-टेक कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे ANPR तकनीक के जरिए गाड़ी की नंबर प्लेट और फास्टैग की तस्वीर लेंगे।
सीधे बैंक अकाउंट से कटेगा पैसा
जैसे ही वाहन टोल क्षेत्र से गुजरेगा, सिस्टम वाहन की पहचान करेगा और टोल की राशि सीधे फास्टैग से जुड़े बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाएगी।
‘जितना चलोगे, उतना दोगे’ नीति लागू
गडकरी ने बताया कि अब टोल भुगतान दूरी के हिसाब से होगा। अगर किसी सड़क का टोल 60 किलोमीटर के लिए तय है और वाहन केवल 15 किलोमीटर चलता है, तो सिर्फ 15 किलोमीटर का ही शुल्क लिया जाएगा।
एंट्री-एग्जिट से तय होगा टोल
नई व्यवस्था में वाहन की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट रिकॉर्ड किए जाएंगे। इसी डेटा के आधार पर टोल की सही रकम तय होगी और खाते से कटेगी।
₹3000 में साल भर का टोल पास
केंद्रीय मंत्री ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए एक नए वार्षिक टोल पास की जानकारी भी दी। इस पास की कीमत ₹3000 रखी गई है।
205 बार टोल पार करने की सुविधा
इस सालाना पास के जरिए वाहन चालक 205 बार टोल पार कर सकेंगे। पहले इतने सफर के लिए करीब ₹15,000 खर्च करने पड़ते थे।
एक ट्रिप का खर्च घटकर ₹15
नई व्यवस्था में एक बार टोल पार करने का औसत खर्च घटकर करीब ₹15 रह जाएगा, जिससे आम लोगों को बड़ी बचत होगी।
40 लाख लोग ले चुके हैं पास
नितिन गडकरी ने बताया कि अब तक करीब 40 लाख लोग इस वार्षिक टोल पास का लाभ ले चुके हैं।
यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
सरकार का मानना है कि इस नई टोल नीति से समय, ईंधन और पैसे की बचत होगी, साथ ही हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी काफी हद तक खत्म हो जाएगी।