एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात... ... एशिया कप : हाथ न मिलाने के विवाद में हाई ड्रामा, रेफरी एंडी पायकॉफ्ट ने मांगी माफी, एक घंटे देरी से शुरू हुआ मैच
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच बुधवार (17 सितम्बर) की शाम दुबई में मुकाबला आखिरकार हाई ड्रामा के बाद शुरू हो पाया। पाकिस्तान टीम ने होटल से स्टेडियम जाने से इनकार कर दिया था, क्योंकि आईसीसी ने दूसरी बार भी एंडी पायकॉफ्ट को मैच रेफरी पद से हटाने की उनकी मांग ठुकरा दी थी। इस वजह से मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ। टॉस जीतकर यूएई ने गेंदबाजी चुनी। पायकॉफ्ट ही मैच रेफरी बने रहे।
पायकॉफ्ट ने मांगी माफी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बयान के मुताबिक, पायकॉफ्ट ने माफी मांगी है। पीसीबी ने कहा, “आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है। एंडी पायकॉफ्ट ने भारत-पाक मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों को हाथ मिलाने से रोका था,” “पीसीबी ने उनके इस व्यवहार पर कड़ा ऐतराज जताया था।
एंडी पायकॉफ्ट ने 14 सितम्बर की घटना को ‘गलतफहमी’ का नतीजा बताया और माफी मांगी। आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन की जांच कराने की बात कही है,” बयान में जोड़ा गया।
पायकॉफ्ट पर पीसीबी का आरोप
पाकिस्तान ने पायकॉफ्ट को उस शर्मिंदगी के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जब 14 सितम्बर को मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।
पाकिस्तान टीम प्रबंधन का आरोप है कि 69 वर्षीय पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेटर पायकॉफ्ट ने कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से रोका।
पीसीबी का कहना है कि पायकॉफ्ट ने दोनों कप्तानों के बीच टीम शीट्स का परंपरागत आदान-प्रदान भी रोक दिया।
आईसीसी ने आरोप खारिज किए
आईसीसी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और दूसरी चिट्ठी के बाद भी अपना रुख नहीं बदला। आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सूत्रों का कहना है कि पायकॉफ्ट का इसमें कोई रोल नहीं था, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान को आगाह करके ‘ब्लाइंड-साइड’ होने से बचाया था कि भारतीय खिलाड़ी क्या करने वाले हैं।