एशिया कप : हाथ न मिलाने के विवाद में हाई ड्रामा, रेफरी एंडी पायकॉफ्ट ने मांगी माफी, एक घंटे देरी से शुरू हुआ मैच

भारत और पाकिस्तान के मैच में कप्तानों के हाथ न मिलाने के विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दुबई में पाकिस्तान और यूएई के मैच में एक समय संकट के बादल छा गए। पाकिस्तानी टीम एक घंटे देरी से स्टेडियम पहुंची। तब जाकर मैच शुरू हो पाया

Update: 2025-09-17 00:45 GMT

17th september live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-09-17 15:50 GMT

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच बुधवार (17 सितम्बर) की शाम दुबई में मुकाबला आखिरकार हाई ड्रामा के बाद शुरू हो पाया। पाकिस्तान टीम ने होटल से स्टेडियम जाने से इनकार कर दिया था, क्योंकि आईसीसी ने दूसरी बार भी एंडी पायकॉफ्ट को मैच रेफरी पद से हटाने की उनकी मांग ठुकरा दी थी। इस वजह से मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ। टॉस जीतकर यूएई ने गेंदबाजी चुनी। पायकॉफ्ट ही मैच रेफरी बने रहे।

पायकॉफ्ट ने मांगी माफी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बयान के मुताबिक, पायकॉफ्ट ने माफी मांगी है। पीसीबी ने कहा, “आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी है। एंडी पायकॉफ्ट ने भारत-पाक मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों को हाथ मिलाने से रोका था,” “पीसीबी ने उनके इस व्यवहार पर कड़ा ऐतराज जताया था।

एंडी पायकॉफ्ट ने 14 सितम्बर की घटना को ‘गलतफहमी’ का नतीजा बताया और माफी मांगी। आईसीसी ने कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन की जांच कराने की बात कही है,” बयान में जोड़ा गया।

पायकॉफ्ट पर पीसीबी का आरोप

पाकिस्तान ने पायकॉफ्ट को उस शर्मिंदगी के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जब 14 सितम्बर को मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।

पाकिस्तान टीम प्रबंधन का आरोप है कि 69 वर्षीय पूर्व जिम्बाब्वे क्रिकेटर पायकॉफ्ट ने कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाने से रोका।

पीसीबी का कहना है कि पायकॉफ्ट ने दोनों कप्तानों के बीच टीम शीट्स का परंपरागत आदान-प्रदान भी रोक दिया।

आईसीसी ने आरोप खारिज किए

आईसीसी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और दूसरी चिट्ठी के बाद भी अपना रुख नहीं बदला। आईसीसी और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के सूत्रों का कहना है कि पायकॉफ्ट का इसमें कोई रोल नहीं था, बल्कि उन्होंने पाकिस्तान को आगाह करके ‘ब्लाइंड-साइड’ होने से बचाया था कि भारतीय खिलाड़ी क्या करने वाले हैं।

2025-09-17 14:04 GMT

इस अनिश्चितता की वजह से पाकिस्तान और यूएई के बीच आज होने वाला मैच भी एक घंटे की देरी से शुरू होगा। मैच पहले ८ बजे शुरू होना था, अब रात ९ बजे शुरू होगा। पाकिस्तान की टीम को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम जाने को कह दिया गया है।

2025-09-17 14:00 GMT
क्रिकेटबज डॉट कॉम के हवाले से ख़बर है कि इस मामले को लेकर इस समय दुबई में एक अहम बैठक चल रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि पाकिस्तान टीम को उनके मैच में भागीदारी पर अंतिम निर्णय होने तक दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम जाने के लिए कहा गया है।
2025-09-17 13:58 GMT

एशिया कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर अनिश्चितता बरकरार है, क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की मांग पर विचार कर रही है जिसमें उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की है। पीसीबी ने आईसीसी को दूसरा पत्र लिखकर यह मांग दोहराई है, लेकिन माना जा रहा है कि ICC दबाव में किसी मैच अधिकारी को बदलकर कोई नज़ीर कायम करने को तैयार नहीं है।

2025-09-17 07:00 GMT

वीडियो के एक दृश्य में पीएम मोदी जैसे दिखने वाला शख्स बिस्तर पर लेटा हुआ कहता है आज की वोट चोरी हो गई,अब अच्छी नींद लो। इसके बाद सपने में मां का किरदार सामने आकर उन्हें नसीहत देता है। वीडियो को भले ही AI Generated बताया गया था, लेकिन बीजेपी ने इसे घिनौना और मां का अपमान करार देते हुए पटना हाईकोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था।

2025-09-17 07:00 GMT

यह वीडियो 10 सितंबर को बिहार कांग्रेस के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट किया गया था। इसमें पीएम मोदी के सपने का चित्रण किया गया है, जहां दिवंगत हीराबेन मोदी का किरदार बेटे को राजनीतिक लाभ के लिए उनके नाम का दुरुपयोग करने पर फटकार लगाता है।

2025-09-17 06:59 GMT

पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी.बी. बाजंतरी की बेंच ने सोमवार को सुनवाई के दौरान सख्त निर्देश जारी किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन मोदी को अपमानित करने वाला AI-जनित वीडियो तत्काल प्रभाव से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से हटाया जाए।

2025-09-17 06:52 GMT

पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस को निर्देश दिया है कि पीएम मोदी की मां के एआई वीडियो को हटाएं। बता दें कि बिहार कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से इसे पोस्ट किया गया था। 

2025-09-17 03:36 GMT

दिल्ली के अशोक विहार में सीवर की सफाई करते वक्त एक कर्मचारी की मौत और 3 बीमार हो गए। 

2025-09-17 02:27 GMT

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि  140 करोड़ भारतीयों की आशाओं-आकांक्षाओं के संवाहक, वैश्विक मंच पर 'नए भारत' को अग्रिम पंक्ति में प्रतिष्ठित करने वाले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, हम सभी के मार्गदर्शक, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना को साकार करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री श्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!

राष्ट्र सर्वोपरि और लोक-कल्याण की भावना को जीवन-साधना में उतारने वाले आपके अप्रतिम पुरुषार्थ, संवेदनशील नेतृत्व और अखण्ड कर्मनिष्ठा ने 'नए भारत' को आशा, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु जीवन प्रदान करें, जिससे राष्ट्र को आपका सशक्त नेतृत्व और हम सभी को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे।



Tags:    

Similar News