तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा बनाने वाली... ... तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पांच की मौत
तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट में दो महिलाओं समेत कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भीषण आग ने यूनिट को पूरी तरह से खाक कर दिया और कई लोग घायल हो गए। पटाखे फूटने के बाद फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं दूर से देखा जा सकता था। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवा कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
दमकल एवं बचाव सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं। शिवकाशी के पास चिन्नाकमनपट्टी में निजी पटाखा निर्माण इकाई में पहुंचे राजस्व अधिकारी और पुलिस घटना की जांच कर रहे हैं
Update: 2025-07-01 08:25 GMT