तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पांच की मौत

Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;

Update: 2025-07-01 00:48 GMT

1st July live news: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.

Live Updates
2025-07-01 08:25 GMT

तमिलनाडु के शिवकाशी में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट में दो महिलाओं समेत कम से कम पांच श्रमिकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भीषण आग ने यूनिट को पूरी तरह से खाक कर दिया और कई लोग घायल हो गए। पटाखे फूटने के बाद फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं दूर से देखा जा सकता था। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल एवं बचाव सेवा कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

दमकल एवं बचाव सेवा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं। शिवकाशी के पास चिन्नाकमनपट्टी में निजी पटाखा निर्माण इकाई में पहुंचे राजस्व अधिकारी और पुलिस घटना की जांच कर रहे हैं

2025-07-01 03:10 GMT

तेलंगाना के एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 34 हो गई, समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया। शुरू में मरने वालों की संख्या 12 थी। संगारेड्डी जिले के पाशमिलाराम में एक फार्मा प्लांट में विस्फोट के बारे में जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया कि मलबे को हटाते समय कई शव मलबे के नीचे पाए गए। मलबे से 31 शव निकाले गए हैं, जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है।

2025-07-01 02:15 GMT

हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले सुशील कहते हैं, रात से भारी बारिश हो रही है और ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। कई जगहों पर भूस्खलन भी हो रहा है।


2025-07-01 01:53 GMT

दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे और स्पीकर के साथ एक नोटिस लगाया गया है - '1 जुलाई, 2025 से 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।' बाबा खड़क सिंह मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप का दृश्य है। 



2025-07-01 00:56 GMT

हिमाचल प्रदेश के मंडी से सुबह के दृश्य  हैं जहां लगातार भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ गया है। मंडी में 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है।


2025-07-01 00:50 GMT

दिल्ली की नई आबकारी नीति आज से लागू हो सकती है। बता दें कि आम आदमी पार्टी की आबकारी नीति पर सवाल उठने के बाद उस नीति को तत्कालीन अरविंद केजरीवाल की सरकार ने वापस ले लिया था। 

Tags:    

Similar News