पांच साल मुख्यमंत्री बने रहने पर अड़े सिद्धारमैया, बोले- 'कभी नहीं कहा कि ढाई साल सीएम रहूंगा"
कर्नाटक में ‘सत्ता-साझेदारी’ समझौते पर सिद्धारमैया ने दो टूक कह दिया है। बोले कि ‘मैंने कभी नहीं कहा कि 2.5 साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा’
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने कभी यह दावा नहीं किया कि उनका मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल आधी अवधि तक सीमित रहेगा। शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्पष्ट किया कि वह पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और उन्हें कांग्रेस हाईकमान के समर्थन पर पूरा भरोसा है।
विधानसभा में उत्तर कर्नाटक के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान सिद्धारमैया ने कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि उनका मुख्यमंत्री पद का कार्यकाल ढाई साल तक सीमित रहेगा।
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा विधायकों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर कर्नाटक से किए गए वादे उनके कार्यकाल में पूरे होंगे, सिद्धारमैया ने कहा,
“मुझे पूरा भरोसा है कि हाईकमान मुझे पांच साल का कार्यकाल पूरा करने देगा।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हाईकमान मेरे साथ है, लेकिन मैं हाईकमान के फैसले का पालन करूंगा।”
सिद्धारमैया की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अटकलें तेज हैं। 20 नवंबर को कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल का आधा समय पूरा कर लिया था।
12 दिसंबर को कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने अपने कथित डिनर मीट को लेकर चल रही अटकलों को खारिज कर दिया था।
डीके शिवकुमार ने कहा,“किसने कहा? कोई डिनर मीटिंग या ऐसी कोई बात नहीं थी। मैं अपने पूर्व डीसीसी अध्यक्ष के यहां सम्मान देने के लिए डिनर पर गया था। उन्होंने कर्नाटक, बेलगावी के लिए बहुत योगदान दिया है। उन्हें सम्मान देने के लिए मैं अपने दोस्तों के साथ गया था। इसमें कोई और राजनीति नहीं है।”
जब भाजपा के वी. सुनील कुमार ने उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठाया, तो सिद्धारमैया ने जवाब दिया,“मैं मुख्यमंत्री हूं। अगर हाईकमान तय करता है, तो मैं भविष्य में भी मुख्यमंत्री रहूंगा।”
विपक्षी सदस्यों ने जब उनके और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच कथित ‘सत्ता-साझेदारी’ समझौते को लेकर सवाल उठाए—जिसके तहत मुख्यमंत्री पद रोटेशन के आधार पर संभालने की बात कही जा रही थी—तो सिद्धारमैया ने कहा, “मैंने कभी नहीं कहा कि मैं ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा।”
सुनील कुमार ने कहा, “हम चाहते हैं कि आप उत्तर कर्नाटक क्षेत्र के लिए किए गए सभी वादों को पूरा करें। आपको यह स्पष्ट करना होगा कि आप भविष्य में भी मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं।”
इस पर सिद्धारमैया ने जवाब दिया, “मैं भविष्य में भी मुख्यमंत्री रहूंगा।”
उन्होंने भाजपा नेताओं को यह भी याद दिलाया कि उनके वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने भी पूरा कार्यकाल देने का वादा किया था, लेकिन उन्हें पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
विपक्ष पर तंज कसते हुए सिद्धारमैया ने कहा, “हमें निर्देश देने वाला कोई नहीं है। हम खुद निर्माता, निर्देशक और अभिनेता हैं, जबकि आपके यहां एक निर्देशक है।”